रांचीः कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान ठगी के लिए साइबर ठगों ने नया पैतरा अपनाया है. साइबर ठगों ने कई लोगों के ओरिजनल प्रोफाइल से तस्वीरें निकाल कर, उन्हीं के नाम पर एक दूसरी प्रोफाइल बनायी. इसके बाद पहले प्रोफाइल में फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेज कर पैसे की जरूरत बताते हुए पैसे मांगना शुरू कर दिया.
इस तरह की जालसाजी की कई शिकायतें साइबर सेल को मिली है. रांची के बरियातू इलाके में रहने वाले कारोबारी बिजेंद्र सिंह के फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीर कॉपी कर उनके करीबियों को पैसे के लिए मैसेज भेजे गए थे. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके परिचितों ने जब उन्हें फोन किया तब उन्हें जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने साइबर सेल को फोन कर एकाउंट की रिपोर्ट करायी.
बचाव के लिए ऐसे भेजा जा जा रहा मैसेज
फेसबुक क्लोनिंग से बचाव के लिए अब एक खास तरह का मैसेज भी भेजा जा रहा है. जिसमें लोग यह बता रहे है कि उन्होंने अपनी दूसरी एकाउंट नहीं बनायी. फेसबुक फ्रेंड्स को मैसेज भेज कर बताया जा रहा है कि किसी दूसरे फेसबुक एकाउंट के मैसेंजर से पैसे मांगे जा रहे हों, तो उसे पैसे न दें.