रांची: झारखंड में कोविड वैक्सीन की कमी का फायदा अब साइबर अपराधी उठाने लगे है. तीसरी लहर के आने की आशंका को देखते हुए लोग अब किसी भी हाल में वैक्सीन लेना चाहते हैं और इसी का फायदा अब साइबर अपराधी उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराधी से सावधान! चंद मिनटों में खाते से उड़ा लेते हैं पैसे, ये तरीके अपनाएंगे तो कभी नहीं बनेंगे शिकार
क्या है पूरा मामला
साइबर अपराधी अब कोविड-19 की वैक्सीन मुहैया कराने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. राजधानी रांची सहित कई शहरों से वैक्सीन के नाम पर ठगी के मामले सामने आए हैं. साइबर ठग इंटरएक्टिव वाइस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) तकनीक का इस्तेमाल कर किसी बड़ी दवा कंपनी के नाम पर फोन करते हैं साथ ही एसएमएस या ई-मेल के जरिए कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराने का संदेश भी भेजते है. ई-मेल में और मैसेज में एक लिंक साइबर अपराधियों को द्वारा भेजा जाता है एक बार लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन की सारी जानकारी साइबर अपराधियों के पास चली जाती है और उसके बाद आपके खाते से पैसे गायब हो जाते हैं.
वैक्सीन की कमी से साइबर अपराधियों को मौका
शुरुआत में आम लोग वैक्सीन को लेकर जागरूक नहीं थे ,यही वजह थी कि पहले लोगों को खोज खोज कर वैक्सीन देना पड़ता था. लेकिन दूसरी लहर में जिस तरह से लोगों की मौत हुई और तीसरी लहर के और भी खतरनाक होने की आशंका जाहिर की गई है. उसके बाद हर कोई जल्द से जल्द वैक्सीन लेना चाहता है. आलम यह है कि झारखंड जैसे राज्य में 2 से 3 दिन में ही वैक्सीन खत्म होने की समस्या आ रही है जिसके कारण कई बार टीकाकरण अभियान भी प्रभावित हुआ. साइबर अपराधी इसी कमी का फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. दरअसल ये अपराधी वैसे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं जो टीकाकरण के लिए या तो स्लॉट खोजते हैं या फिर इंटरनेट पर वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी लेने की कोशिश करते हैं.
टीका के नाम पर कैसे करते हैं ठगी
दरअसल साइबर अपराधी सबसे पहले टारगेट को मोबाइल फोन पर या फिर ईमेल (E-MAIL) के जरिए एक लिंक भेजते हैं जो एक खास सॉफ्टवेयर पर आधारित होता है. लिंक पर क्लिक करते ही यह सॉफ्टवेयर मोबाइल फोन में अपलोड हो जाता है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए साइबर अपराधी टारगेट के मोबाइल फोन में अन्य सॉफ्टवेयर भी आसानी से डाल देते हैं. ऐसा करते ही फोन का पूरा सिस्टम साइबर अपराधियों के कब्जे में चला जाता है. फोन पर क्या मैसेज आ रहा है ,कौन फोन कर रहा है, फोन से किसको क्या मैसेज भेजा जा रहा है सारी जानकारियां दूर बैठे साइबर अपराधियों को मिलती रहती है. आमतौर पर वर्तमान समय में अधिकांश लोग अपने फोन के अंदर ही बैंक रिलेटेड जानकारियां सेव रखते हैं. इसी का फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं और कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
बदल गया ठगी का तरीका