रांचीः राजधानी में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. हर दिन कोई न कोई चोरी का मामला सामने आ रहा है. वहीं, इस दौरान साइबर अपराधी भी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रांची में गुरुवार दो ऐसे मामले सामने आए, जिनमें एक में साइबर अपराधियों ने फोन पर ऐप अपडेट करने के नाम पर 40 हजार ठग लिए, जबकि कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.
ऐप अपडेट करने के नाम पर 44 हजार उड़ाया
मनी वॉलेट फोन पे एप अपडेट करने का लिंक भेजकर साइबर अपरािधयों ने रांची के पंडरा इलाके के एक व्यक्ति के खाते से 44 हजार रुपए उड़ा लिया. इसे लेकर एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी रविशंकर सिंह ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ पंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रविशंकर सिंह के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और बताया कि फोन पे अपडेट नहीं है. साइबर अपराधी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा. भेजे गए लिंक को जैसे ही पीड़ित ने क्लिक किया इसके तुरंत बाद उनके खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिए गए. एसबीआई के हिनू ब्रांच में रविशंकर सिंह का खाता है. खाते से रुपये ट्रांसफर के मैसेज मिलने पर ठगी का अहसास हुआ तो ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर पंडरा थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.