रांची:डिजिटल क्रांति के दौर में साइबर अपराधियों का नया पैंतरा सामने आया है.साइबर अपराधी अब अस्पतालों के फोन नंबर को भी हैक करने लगे हैं. रांची के लालपुर स्थित केसी रॉय मेमोरियल हॉस्पिटल के फोन नंबर को हैक कर लिया गया था. इसका खुलासा ईटीवी भारत की टीम ने किया है. खास बात है कि अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी तक नहीं थी.
अस्पताल प्रबंधन के उड़े होश
दरअसल, 22 फरवरी की सुबह ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने अपने परिजन के इलाज के लिए केसी रॉय मेमोरियल हॉस्पिटल को फोन किया. फोन किसी शख्स ने उठाया और कहा कि डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने से पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके लिए आपको सिर्फ 5 रूपए देने होंगे. उसने यह भी कहा कि आपको 5 रूपए देने के लिए पेटीएम या गूगल पे का इस्तेमाल करना होगा. साइबर अपराधी ने बताया कि आपको एक लिंक भेजा जाएगा और लिंक खोलकर आप जैसे ही 5 रूपए ट्रांसफर करेंगे, आपका अस्पताल में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप मनचाहे डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे. यह बात थोड़ी अटपटी लगी, शक होने पर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह सीधे केसी रॉय मेमोरियल हॉस्पिटल जा पहुंचे. जब उन्होंने वहां पड़ताल की तो पता चला कि ऐसी कोई व्यवस्था यहां है ही नहीं.
ये भी पढ़ें-यहां की मिट्टी उगल रही 'सोना', मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसान हो रहे उन्नत
अस्पताल प्रबंधन ने की थाने में शिकायत
फिर उन्होंने अस्पताल के रजिस्टर्ड नंबर पर अपने मोबाइल से फोन किया. उस वक्त अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारी मौजूद थे. उस समय भी अस्पताल का मोबाइल रिंग होने के बजाय कहीं और रिंग हुआ. दूसरी तरफ से एक शख्स ने फोन उठाया और वही बात कही. तब अस्पताल प्रबंधन को विश्वास हुआ कि उनके रिसेप्शन का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हैक हो चुका है. इसके बाद फौरन अस्पताल प्रबंधन ने वोडाफोन कंपनी से संपर्क किया और मेल भेजकर मोबाइल को लॉक कराने का आग्रह किया. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी लिखित शिकायत लालपुर थाने को भी दी.