झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cyber Crime: ढाई लाख रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, प्लेन टिकट के नाम पर सेल के पूर्व जीएम को बनाया था शिकार - गी की कोशिश

रांची सीआईडी की साइबर क्राइम टीम ने देवघर से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों साइबर अपराधियों ने सेल के पूर्व अधिकारी से प्लेन का टिकट बुक करने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी की थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-June-2023/jh-ran-04-cyberissue-photo-7200748_21062023130908_2106f_1687333148_951.jpg
Cyber Crime Branch Arrested Two Cyber Criminals

By

Published : Jun 21, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 4:18 PM IST

रांचीःएयर एशिया का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर रांची के एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने देवघर से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों साइबर अपराधियों ने गूगल सर्च इंजन पर एयर एशिया कस्टमर केयर का फेक वेबसाइट बना रखा था.

ये भी पढे़ं-Ranchi News: झारखंड में साइबर क्राइम रोकने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे विशेषज्ञ

सेल के पूर्व जीएम से की थी ठगीः दरअसल, दोनों साइबर अपराधियों ने सेल के पूर्व जीएम से एयर एशिया कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी को अंजाम दिया था. मामले को लेकर सेल के पूर्व जीएम प्रभास कुमार ने सीआईडी के साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में पूर्व जीएम ने बताया था कि उन्होंने गूगल के जरिए एयर एशिया कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर उसके जरिए टिकट बुक करवाने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसी चक्कर में साइबर अपराधियों के झांसे में आ गए और साइबर अपराधियों ने उनसे एयर टिकट के नाम पर ढाई लाख रुपए ठग लिए.

देवघर से हुई दोनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारीः प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. मनी ट्रेल को जोड़ते हुए सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम देवघर पहुंची. जहां से उन्होंने दो साइबर अपराधियों मोहम्मद मुजफ्फर अंसारी और मोहम्मद आरिफ को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने विभिन्न बैंकों के डिटेल के साथ-साथ कई मोबाइल भी बरामद किए हैं.

साइबर सेल ने सावधानी बरतने की अपीलः साइबर क्राइम ब्रांच ने आम लोगों से अपील की है कि वे 1903 पर फोन कर साइबर ठगी की जानकारी दे सकते हैं. ठगी के साथ ठगी की कोशिश भी होती है तब भी वह जानकारी जरूर दें. साइबर अपराधी अब तो ना फोन कर रहे हैं और ना ही ओटीपी पूछ रहे हैं. ऐसे में मोबाइल में आने वाले हर मैसेज और लिंक को लेकर सावधान रहें. बैंक से जुड़े मैसेज अगर लगातार आपके मोबाइल में आते हैं तो आप एक बार नजदीकी बैंक जाकर उसकी पड़ताल जरूर कर लें. बैंकों से संबंधित किसी भी एप पर अगर आपको संदेह हो तो तुरंत बैंक और साइबर क्राइम ब्रांच दोनों को सूचना दें. इंटरनेट सर्च इंजन गूगल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए कस्टमर केयर, हेल्पलाइन नंबर पर भरोसा ना करें. कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा अधिकृत वेबसाइट से ही संपर्क करें. किसी भी अज्ञात व्यक्ति के भेजे गए अज्ञात लिंक या यूआरएल पर क्लिक न करें और ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें.

Last Updated : Jun 21, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details