रांची:झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा परिणाम के कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं. कट ऑफ मार्क्स समेत अन्य कई मांगों को लेकर लगातार अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. जेपीएससी प्रबंधक ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर जेपीएससी की वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए.
जेपीएससी की वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स जारी, आपत्तियों के दिए गए जवाब - जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
जेपीएससी विवाद (JPSC Controversy) के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर कट ऑफ मार्क्स (Cut Off Marks) जारी कर दिए गए हैं. बुधवार को राज्यपाल से मिलकर निकलने के बाद जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभा चौधरी ने कहा था कि बृहस्पतिवार को जेपीएससी की वेबसाइट (JPSC Website) पर सारे जवाब मिल जाएंगे.
कट ऑफ मार्क्स जारी
जेपीएससी की वेबसाइट पर यह सूचना जारी कर दी गयी है. आयोग की सूचना के मुताबिक अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ 260 अंक, एसटी का कट ऑफ 230 अंक, एससी का कट ऑफ 238 अंक, इबीसी (एनेक्चर वन) का कट ऑफ 252 अंक, बीसी (एनेक्स्चर टू ) का कट ऑफ 252 और इडब्लूएस कैटेगरी का कट ऑफ 238 अंक है. बुधवार को राज्यपाल से मिलकर निकलने के बाद जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभा चौधरी ने कहा था कि बृहस्पतिवार को वेबसाइट पर सारे जवाब मिल जाएंगे.
जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. मंगलवार को इसी आंदोलन की कड़ी में जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज तक हुआ और यह आंदोलन अभी भी जारी है. जेपीएससी के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने जेपीएससी प्रबंधक से कट ऑफ मार्क्स जल्द से जल्द जारी करने के साथ ही कई बिंदुओं पर जवाब मांगा था. जेपीएससी की ओर से कहा गया था कि 24 घंटे के अंदर वेबसाइट पर तमाम जवाब और कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे.