झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब रेलवे स्टेशन पर पैसों के लिए झिकझिक होगी खत्म, मोबाइल ऐप से बुक होंगे कुली - एप डेवलपर शुभम साव

देश तेजी से डिजिटल हो रहा है. एक क्लिक पर खाना से लेकर हर जरूरत का सामान घर पर ही उपलब्ध हो रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के रहने वाले शुभम साव ने एक कस्टमर लगेज एप बनाया है. इसके जरिए यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही उचित भाड़े में कुली बुक कर सकते हैं.

customer luggage app
शुभम साव ने डेवलप किया एप

By

Published : Dec 3, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:50 AM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का नारा दिया था. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने में पश्चिम बंगाल के झालदा के रहने वाले शुभम साव ने अपना योगदान दिया है. शुभम इंजीनियरिंग के छात्र हैं. उन्होंने रेलवे से यात्रा करने वाले महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए एक अनोखा ऐप बनाया है. जिससे प्रभावित होकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुभम को मिलने के लिए भी बुलाया. शुभम ने जो ऐप बनाया है, उसके माध्यम से अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कुली ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

देखें वीडियो

शुभम ने 'कस्टमर लगेज ऐप' बनाया है जो एक मोबाइल ऐप है. जिसके जरिए एक क्लिक पर कुली बुक किया जा सकेगा. जो पैसेंजर सीट तक सामान उठाने के लिए खुद पहुंच जाएंगे. ऐप डेवलप करने वाले शुभम साव कहते हैं कि उन्हें रेलवे स्टेशन में कुली की जरूरत पड़ती थी, लेकिन भाड़े को लेकर काफी समय अनबन हुआ. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए ये एप बनाया. उन्होंने इस ऐप की खासियत बताते हुए कहा कि इसके जरिए रेलवे पैसेंजर स्टेशन पहुंचने से पहले ही कुली को उचित भाड़े में बुक करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-दुष्कर्मियों के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, कहा- सब्सिडी नहीं आरोपियों को दें फांसी

शुभम के इस एप को रेलवे ने भी सराहा है. इस एप को लेकर शुभम भी खासा उत्साहित हैं और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलने भी जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details