रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का नारा दिया था. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने में पश्चिम बंगाल के झालदा के रहने वाले शुभम साव ने अपना योगदान दिया है. शुभम इंजीनियरिंग के छात्र हैं. उन्होंने रेलवे से यात्रा करने वाले महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए एक अनोखा ऐप बनाया है. जिससे प्रभावित होकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुभम को मिलने के लिए भी बुलाया. शुभम ने जो ऐप बनाया है, उसके माध्यम से अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कुली ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
शुभम ने 'कस्टमर लगेज ऐप' बनाया है जो एक मोबाइल ऐप है. जिसके जरिए एक क्लिक पर कुली बुक किया जा सकेगा. जो पैसेंजर सीट तक सामान उठाने के लिए खुद पहुंच जाएंगे. ऐप डेवलप करने वाले शुभम साव कहते हैं कि उन्हें रेलवे स्टेशन में कुली की जरूरत पड़ती थी, लेकिन भाड़े को लेकर काफी समय अनबन हुआ. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए ये एप बनाया. उन्होंने इस ऐप की खासियत बताते हुए कहा कि इसके जरिए रेलवे पैसेंजर स्टेशन पहुंचने से पहले ही कुली को उचित भाड़े में बुक करा सकते हैं.