रांची:कोरोना के चलते राज्य सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन लगाया है. रांची में पहले दिन तीन बजे के बाद सड़क पर कर्फ्यू जैसा नजारा दिखा. सड़कों पर ट्रैफिक ना के बराबर थीं. वीआईपी सड़क मानी जाने वाली हरमू रोड पर भी लोग नहीं दिखे. घर से निकलने वाले लोगों को पुलिस समझाती नजर आई. कुछ लोग सिर्फ जरूरी काम से घरों से बाहर निकले. आवश्यक सेवा को छोड़कर बाजार में सभी दुकानें बंद रहीं. हरमू बाजार, मेनरोड, किशोरगंज, रातू चौक, अरगोड़ा, डोरंडा, लालपुर, चुटिया सभी जगह एक जैसा ही नजारा दिखा.
लॉकडाउन 2.0 @रांची: पहले दिन तीन बजे के बाद दिखा कर्फ्यू जैसा नजारा, सिर्फ जरूरी काम से निकले लोग - Curfew during second lockdown in ranchi
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन तीन बजे के बाद सड़क पर कर्फ्यू जैसा नजारा दिखा. रांची में दूसरे लॉकडाउन के पहले दिन का जायजा हमारे संवाददाता भुवन किशोर झा ने लिया.
रांची में दूसरे लॉकडाउन का पहला दिन
यह भी पढ़ें:स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दूसरा चरणः रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, नियमों के पालन की अपील
ये सेवा जारी रहीं-
- मेडिकल दुकान
- पेट्रोप पंप, रसोई गैस और सीएनजी पंप
- होटल, रेस्टोरेंट, हाइवे पर ढाबा
- मालवाहक वाहनों पर जरूरी सामान लाने और ले जाने की अनुमति
- कृषि कार्य भी पहले की तरह जारी
- औद्योगिक और माइनिंग कार्य पर कोई रोक नहीं
- निर्माण और मनरेगा के कार्य पहले की तरह जारी
- डाकघर और दूरसंचार सेवा, सिक्यूरिटी सर्विस खुले रहे