रांचीःजिले के सुदूर इलाके में बसा केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड अपने स्थापना के दस साल बाद भी विवादों के घेरे में बना हुआ है. कथित तौर पर नियुक्ति में अनियमितताओं के मामले को लेकर चर्चा में रहने वाला सीयूजे ने अनूठा उदाहरण पेश किया है. वाक्या शुक्रवार को शुरू हुए 8 दिन के स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम से जुड़ा है, जिसमें यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नंद कुमार यादव इंदु की पत्नी रोमा यादव को विशेष अतिथि बनाया गया.
पहले भी कई कार्यक्रमों में कर चुकी हैं शिरकत
वर्ष 2019 के सत्र में विश्वविद्यालय में प्रवेश लिए छात्र-छात्राओं के लिए आठ दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. प्रोग्राम के पहले दिन उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति की पत्नी रोमा यादव को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. रोमा यादव बिहार के भागलपुर में गायनोकोलॉजिस्ट हैं. जानकारी के अनुसार यह पहली दफा नहीं है, जब वीसी की पत्नी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि हिस्सा ले रही हों. पहले भी कई कार्यक्रमों में रोमा यादव विश्वविद्यालय में बतौर विशेष अतिथि आ चुकी हैं और सक्रिय रुप से शामिल रहीं हैं. इस मुद्दे पर सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट कर रांची में बिजली कटौती पर उठाए सवाल, कहा- हर दिन का यही हाल