रांचीः देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में (Common University Entrance Test) अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे सितंबर महीने के शुरूआती सप्ताह में (results of CUET UG in September) जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हुई है जो आगामी 30 अगस्त कर चलेंगी. सीयूईटी यूजी का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही यह रिजल्ट विभिन्न संबंधित केंद्रीय व अन्य विश्वविद्यालयों को भेजा जाएगा. विश्वविद्यालय इस रिजल्ट के आधार पर कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगे. जिसके बाद कॉलेजों में प्रथम वर्ष के नए सत्र की शुरूआत होगी.
CUET UG Results सितंबर में होंगे जारी, 11 हजार उम्मीदवारों को छठे चरण में मिलेगा परीक्षा देने का मौका - यूजीसी के चेयरमैन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे सितंबर में (results of CUET UG in September) आएंगे. इसके साथ ही इस परीक्षा के दूसरे चरण जो अभ्यर्थी भाग नहीं ले पाए थे, वो आगामी 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले छठे चरण की परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांची के कई सेंटरों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन, झारखंड के विश्वविद्यालयों ने परीक्षा में नहीं लिया हिस्सा
सीयूईटी यूजी के पहले दूसरे और तीसरे चरण में लगभग 6.31 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी. तीन चरण के बाद अब 17, 18 या 20 अगस्त 2022 को निर्धारित सीयूईटी यूजी 2022 के चौथे चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं. जिसमें चौथे चरण में कुल 3.72 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. इसके साथ ही यूजीसी अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर दिए गए हैं, लगभग 11 हजार उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें उनकी पसंद नहीं दी जा सकी. जिसके बाद उन्हें चरण 6 में परीक्षा देने का मौका दिया है. उनकी परीक्षा 30 अगस्त 2022 को ली जाएगी. इन छात्रों को भी उनके परीक्षा के शहर और सटीक तारीख के बारे में सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही जो उम्मीदवार 4, 5 और 6 अगस्त 2022 को आयोजित दूसरे चरण में या तो तकनीकी कारणों से या केंद्र के रद्द होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले छठे चरण की परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. इन छात्रों के एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे.