रांचीःराजधानी रांची के सदर अस्पताल का नए भवन का उद्घाटन मंगलवार को रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने किया. अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही नया भवन मरीजों के लिए खोल दिया गया है. बताते चलें कि वर्ष 2007 से अस्पताल के नए भवन का निर्माण चल रहा था. लगभग 17 वर्षों के बाद अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हुआ है.
ये भी पढे़ं-Ranchi News: रांची सदर अस्पताल के नए भवन का आज स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से लैस है नई बिल्डिंग
इंजार हुआ खत्म, अस्पताल का नया भवन मरीजों के लिए खोला गयाः बताते चलें कि कई बार सदर अस्पताल के नए भवन के निर्माण के दौरान ठेकेदारों और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे. वहीं हाई कोर्ट ने भी मामले में कई बार अस्पताल प्रबंधन और ठेकेदारों को फटकार लगाई थी. वहीं संवेदकों की ओर से अस्पताल के नए भवन को हैंडओवर करने की तारीख बढ़ायी जाती रही, लेकन अब लोगों का इंतजार समाप्त हो गया है. मंगलवार को सदर अस्पताल के नए भवन का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है.
नए अस्पताल भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूदः वहीं सदर अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के दौरान रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से नए भवन की शुरुआत हो चुकी है. इस नए भवन में मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गईं हैं.
अस्पताल के नए भवन में तीन नई ओपीडी सेवा शुरू होगीः सिविल सर्जन ने बताया कि अब तीन नई ओपीडी सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके पहले 14 ओपीडी सेवा चली रही थी. तीन नई ओपीडी की शुरुआत होने के बाद सदर अस्पताल में कुल 17 ओपीडी सेवाएं चालू हो जाएंगी.
कार्डियो, हेमाटोलोजी और जेनेटिक बीमारी के लिए नई ओपीडीः उन्होंने बताया कि कार्डियो, हेमाटोलोजी और जेनेटिक की बीमारी के लिए तीन नई ओपीडी की सेवा शुरुआत होगी. यह तीन नई ओपीडी राज्य के किसी भी सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. यह सिर्फ फिलहाल रांची के सदर अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत मरीजों को अच्छी सेवा मिले इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं.
अस्पताल के नए भवन में पैलिएटिव केयर यूनिट भी खोला गयाः वहीं नए भवन में वैसे मरीजों के लिए भी बेड का इंतजाम किया गया है जिनके बचने की उम्मीद कम होती है और वैसे मरीजों पर घरवाले ध्यान नहीं देते हैं. वैसे मरीजों के लिए पैलिएटिव केयर यूनिट भी खोला गया है और वहां पर डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है, ताकि वैसे मरीजों को अंतिम समय तक बेहतर इलाज मिलता रहे.
नए भवन में मरीजों को मिलेगी सभी सुविधाएंःआम लोगों के लिए सदर अस्पताल का नया भवन खुलने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल के पुराने भवन में जगह की कमी की वजह से कई सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही थी, लेकिन नए भवन में मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है.
ये भी पढे़ं-Ranchi News: टॉर्च की रोशनी में इलाज! रांची सदर अस्पताल का हाल
नए भवन में ईसीजी, ब्लड टेस्ट और एक्स-रे की भी सुविधाः नए भवन में इमरजेंसी, ईसीजी, ओपीडी, ब्लड टेस्ट सेंटर, एक्स-रे सभी एक जगह उपलब्ध होंगे, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करना पड़े.वहीं एक से दो हफ्ते में मॉड्यूलर ओटी और ऑपरेशन थिएटर की भी शुरुआत कर दी जाएगी, ताकि ऑपरेशन और सर्जरी की सुविधा भी नए भवन में उपलब्ध हो सके.
अस्पताल के पुराने भवन मरीजों को होती थी समस्याःगौरतलब है कि नए भवन का इंतजार राजधानीवासियों को लंबे समय से था. इसलिए नया भवन खुलने के बाद मरीजों ने भी राहत की सांस ली है. इलाज कराने आए मरीजों ने कहा कि नया भवन बनने के बाद अब राहत मिलेगी. पुराने भवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.