Fraud in Ranchi: रांची में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी, 12 पर FIR दर्ज, मुख्य आरोपी फरार
रांची में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को यह बताया गया था कि इसी के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी आपको मालामाल कर देगी. मामले का मुख्य आरोपी शम्स तबरेज फरार हो चुका है. हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है.
रांची:राजधानी में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. लोअर बाजार इलाके में रहने वाले कई लोगों ने ठगी के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को यह बताया गया था कि इसी के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी आपको मालामाल कर देगी. मामले का मुख्य आरोपी शम्स तबरेज फरार हो चुका है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है ताकि पूरे मामले का पर्दाफाश हो सके.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मुख्य आरोपी: क्रिप्टो करेंसी को लेकर राजधानी में रहने वाले अधिकांश लोगों को कोई विशेष जानकारी नहीं है. इसी का फायदा पश्चिम बंगाल के रहने वाले शम्स तबरेज उर्फ देवराज उर्फ राहुल बजाज ने उठाया. अलग-अलग नाम रख कर इस शख्स ने लोगों को अपने झांसे में लिया और क्रिप्टो करेंसी में अधिक से अधिक पैसे कमाने का लालच देकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठग कर फरार हो गया.
एफआईआर दर्ज: रांची में ठगी के शिकार फारूक रजा खान ने लोअर बाजार थाने में शम्स तबरेज सहित 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. फारूक रजा खान के अनुसार आरोपी ने बकायदा ठगी के लिए एक फ्लैट ले रखा था, जिसमें वह क्रिप्टो से जुड़े हुए फर्जी वेबसाइट लोगों को दिखाता था और उन्हें यह बताता था कि एक व्यक्ति कैसे लोग लाखों करोड़ों रुपये कमा रहा है.