झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली बाइक रैली, घर-घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश - सोशल मीडिया अकाउंट पर भी तिरंगा प्रदर्शित

रांची में सीआरपीएफ के जवानों ने बाइक रैली निकाल कर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया. इस दौरान जवानों ने लोगों में देश प्रेम का जज्बा जगाते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-August-2023/jh-ran-01-av-crpf-7203712_13082023123237_1308f_1691910157_418.jpg
CRPF Jawans Take Out Bike Rally In Ranchi

By

Published : Aug 13, 2023, 3:16 PM IST

देखें वीडियो

रांची:घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए और लोगों में देश भक्ति का जज्बा जगाने के लिए रविवार को रांची में सीआरपीएफ के जवानों ने बाइक रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए. सीआरपीएफ के जवानों ने सड़क पर बाइक रैली निकालकर घर-घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया. 133 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों की ओर से बाइक रैली निकाली गई थी. इस दौरान जवानों ने लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की.

ये भी पढ़ें-घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटा डाक विभाग, झारखंड में अब तक डाक विभाग की ओर से पांच लाख झंडा की बिक्री

लोगों को अपने घरों के आगे झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया: केंद्र सरकार द्वारा आयोजित घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ के 133 बटालियन के जवानों ने कैंप से बाइक रैली निकाली. रैली कैंप से निकलकर पुरानी विधानसभा होते हुए जेएससीए स्टेडियम तक गई. इस दौरान बाइक रैली में शामिल जवान भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. रैली में शामिल जवानों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करना है. इससे लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगेगा और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और भी ज्यादा बढ़ेगा.

13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा अभियानः घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई बाइक रैली में शामिल सीआरपीएफ के कमांडेंट अमित कुमार ने कहा कि घर-घर में तिरंगा लगने से आम लोगों में देशभक्ति का संचार होगा. क्योंकि जो जवान हैं वो तो अपने कार्यों और देश सेवा के लिए संकल्पित हैं, लेकिन आम लोग जीवन की इस आपाधापी में जश्ने आजादी खुलकर नहीं मना पाते हैं. ऐसे में घर-घर तिरंगा अभियान के माध्यम से तिरंगा को देख आम लोगों को भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का ख्याल आएगा. इसलिए 13 से 15 अगस्त तक लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है.

सोशल साइट पर भी तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए किया प्रोत्साहित: बता दें कि लोगों को सिर्फ अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है, बल्कि फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

डाकघर से 25 रुपए में खरीद सकते हैं तिरंगा:वहीं घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग भी जोर-शोर से जुटा है. डाक विभाग की ओर से तिरंगा की बिक्री की जा रही है. जिसकी कीमत 25 रुपए प्रति झंडा है. घर-घर तिरंगा अभियान-2 को सफल बनाने के लिए आम लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में तिरंगा फहरा सकें. रैली में सीआरपीएफ के जवानों ने उत्साह के साथ लोगों को अपने-अपने घरों के सामने झंडा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details