झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः हिंदपीढ़ी में CRPF ने संभाला मोर्चा, किया फ्लैग मार्च, ईटीवी भारत की EXCLUSIVE रिपोर्ट - हिंदपीढ़ी बना कोरोना का हब

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानों को उतार दिया गया है. सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे हिंदपीढ़ी इलाके में फ्लैग मार्च किया है. इस मौके पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर पूरे फ्लैग मार्च का जायजा लिया.

CRPF jawans flag march in Hindpiri in ranchi
हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा

By

Published : Apr 28, 2020, 7:36 PM IST

रांची: कोराेना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में लगातार स्थिति बिगड़ने के दौरान रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर सीआरपीएफ जवान मांगे थे, जिसके बाद हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ की दो कंपनी उतार दी गई है. सीआरपीएफ की टीम के हिंदीपीढ़ी में पहुंचते ही सबसे पहले उन्हें गुरु नानक स्थित कंट्रोल रूम में सिटी एसपी रांची सौरभ के द्वारा ब्रीफ किया गया और उसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे हिंदपीढ़ी इलाके में फ्लैग मार्च किया.

देखें EXLUSIVE रिपोर्ट

जवानों ने हिंदपीढ़ी के लोगों को यह जता दिया कि इस लॉकडाउन में वह भी मैदान में उतर चुके हैं और अगर अब कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के जवानों के फ्लैग मार्च के दौरान ईटीवी भारत की टीम भी वहां पहुंची और फ्लैग मार्च का जायजा लिया.

इसे भी पढे़ं:-बढ़ती संख्या को देखते हुए जांच में तेजी लाने का सीएम ने दिया निर्देश, कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने के लिए भी कहा


एसएसपी ने भेजा था पत्र
रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने बीते 14 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर हिंदपीढ़ी में प्रतिनियुक्ति के लिए सीआरपीएफ जवान मांगे थे. यह फैसला रांची पुलिस की ओर से तब लिया गया था, जब 13 अप्रैल को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने गई पुलिस और मेडिकल की टीम पर हमला हो गया था, जिसमें जमकर हंगामा भी हुआ था. पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव किए गए थे. उसी दिन बैरिकेडिंग लगाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए थे. इसके बाद रांची पुलिस की ओर से पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details