झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बेड़ो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, किया गया फ्लैग मार्च - बेड़ो में सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. रांची जिले के बेड़ो में भी कोरोना का मरीज मिला है, जिसके बाद से जिला प्रशासन सख्त हो गया है.

CRPF and District Police Force conducted flag march in bedo
बेड़ो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : Apr 24, 2020, 2:05 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. बेड़ो के हरि और केसा गांव में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने घरों से बेवजह निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

देखें पूरी खबर

केसा गांव जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इलाके में लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ओर से जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को जरूरी के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं:- रांची: कोरोना वायरस के हॉटस्पाट 'हिंदपीढ़ी' पर विशेष नजर, Etv भारत से बोले सीनियर एसपी, हर गली चौराहे की हो रही निगरानी

आपको बता दें कि बेड़ो प्रखंड के केसा गांव का एक 35 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details