रांची: जिले के बेड़ो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. बेड़ो के हरि और केसा गांव में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने घरों से बेवजह निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
केसा गांव जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इलाके में लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ओर से जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को जरूरी के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे.