झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - Cardinal Toppo funeral

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर संत मारिया गिरजाघर में रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे.last glimpse of Cardinal Telesphore P Toppo

last glimpse of Cardinal Telesphore P Toppo
कार्डिनल के अंतिम दर्शन को गिरिजाघर में उमड़ा जनसैलाब,

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 2:31 PM IST

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम दर्शन को गिरजाघर में उमड़ी भीड़

रांची:कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार आज (11 अक्टूबर) को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को पुरुलिया रोड स्थित संत मारिया गिरजाघर में रखा गया है. जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी कतार सुबह से ही लगी है. चर्च में विशेष प्रार्थना की जा रही है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि, आज होगा अंतिम संस्कार

इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि:कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को चर्च से लोयला मैदान ले जाया जाएगा. जहां उनके लिए मिस्सा प्रार्थना होगी. करीब दो घंटे की मिस्सा प्रार्थना के बाद उनके पार्थिव शरीर का संत मारिया गिरजाघर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ-साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कार्डिनल तेलस्फोर पी टोप्पो का निधन को एक बड़ी क्षति है.

एशिया महादेश के पहले कार्डिनल:अंतिम दर्शन करने आए गुमला के अमित बघवार ने कहा कि एशिया महादेश के पहले महापुरुष थे जिन्हें कार्डिनल की उपाधि मिली थी. यह देश के लिए नहीं बल्कि दुनिया के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि गुमला में एक आदिवासी किसान परिवार में जन्म लेकर कार्डिनल बनने वाले तेलेस्फोर पी टोप्पो ने तोरपा के मध्य विद्यालय में शिक्षक का कार्य भी किया था. अमित बघवार ने कहा कि मसीही समुदाय में बच्चों के जन्म पर कई संस्कार होते हैं. उनमें से एक संस्कार दृढ़ीकरण का होता है. कार्डिनल को याद करते हुए अमित ने कहा कि उनका दृढ़ीकरण संस्कार उन्होंने ही किया था.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: मिस्सा प्रार्थना के बाद कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार किया जाएगा. विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. पूरे राजकीय सम्मान के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details