रांचीः जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज हो रहा है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. मतदान शांतिपूर्ण हो, इसको लेकर दो काउंटर बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं का इंतजार खत्म, 4 अक्टूबर को होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव
मतदाता सुबह से हाथ में पहचान पत्र लिए लाइन में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मतदाता वोट देने के बाद आम दिनों की तरह न्यायिक कार्य को निष्पादन करने के लिए चल रहे हैं. इससे न्यायिक कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है. एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव सहित 7 पदाधिकारियों और 9 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. सत्र 2021-23 के चुनावी जंग में छह महिला सहित 78 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2155 मतदाता करेंगे.