झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह, मैदान में छह महिला समेत 78 प्रत्याशी - 78 candidates in the fray

रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में कुल 78 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनके भाग्य का फैसला 2155 मतदाता करेंगे.

crowd-of-voters-gathered-in-election-of-ranchi-district-bar-association
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह

By

Published : Oct 4, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 1:50 PM IST

रांचीः जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज हो रहा है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. मतदान शांतिपूर्ण हो, इसको लेकर दो काउंटर बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं का इंतजार खत्म, 4 अक्टूबर को होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव

मतदाता सुबह से हाथ में पहचान पत्र लिए लाइन में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मतदाता वोट देने के बाद आम दिनों की तरह न्यायिक कार्य को निष्पादन करने के लिए चल रहे हैं. इससे न्यायिक कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है. एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव सहित 7 पदाधिकारियों और 9 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. सत्र 2021-23 के चुनावी जंग में छह महिला सहित 78 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2155 मतदाता करेंगे.

देखें वीडियो



मंगलवार को मतगणना

एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को मतगणना की जाएगी. मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी है. बता दें कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसको लेकर स्टेट बार काउंसिल से दो ऑब्जर्वर और तीन चुनाव पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

किस्मत आजमा रहे हैं 78 प्रत्याशी

रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 78 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, सयुक्त कोषाध्यक्ष, सयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय और नौ कार्यकारणी समिति के सदस्य शामिल हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details