झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल रिओपन होने से यूनिफॉर्म बाजारों में लौटी रौनक, दुकानदारों में खुशी - झारखंड खबर

स्कूल खुलने के साथ ही स्कूल यूनिफॉर्म बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है. इससे जुड़े व्यवसायियों के चेहरों में भी खुशी देखी जा रही है. लगभग डेढ़ वर्षो से कोरना महामारी के कारण स्कूल बंद पड़े थे. लेकिन अब धीरे-धीरे ऑनलॉक के तहत स्कूल खुल रहे हैं और इससे जुड़े व्यवसायियों को राहत मिल रही है.

school uniform market
school uniform market

By

Published : Sep 27, 2021, 8:57 PM IST

रांची: लगभग डेढ़ वर्षो बाद राज्य के सरकारी और निजी स्कूल अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. छठी से लेकर आठवीं तक की क्लासेस भी शुरू कर दी गई है. पहले से ही अनलॉक के तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही है. वहीं कोरोना महामारी के संक्रमण के रफ्तार को देखते हुए जूनियर बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि अभी भी क्लास वन से लेकर 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोले गए हैं. लेकिन आने वाले समय में चीजें सामान्य होने पर प्राथमिक स्कूल भी बच्चों के लिए खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 6वीं से 8वीं कक्षा का संचालन शुरू, डेढ़ साल बाद स्कूलों में लौटी रौनक

स्कूल खुलने के साथ ही अब बाजारों में स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है. कोरोना काल के दौरान स्कूल यूनिफॉर्म से जुड़े व्यवसायियों की हालत काफी खराब रही है. इस व्यवसाय से जुड़े लोग काफी परेशान थे. लेकिन अब धीरे-धीरे उनके चेहरों पर भी रौनक लौटने लगी है. इन व्यवसायियों की मानें तो डेढ़ वर्षो में कोरोना काल के दौरान स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल जाने वाले बच्चों के सामग्रियों से जुड़े व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी. जिस वजह से घर चलाना भी मुश्किल हो गया था. व्यवसायियों का कहना है कि पिछले साल स्कूल ड्रेस तैयार कर दुकानों में रखा गया था. लेकिन वह स्टॉक खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है. कुछ माल बचा हुआ है. तो नए माल अब तैयार किये जा रहे हैं. ताकि खरीदारों को बेहतर प्रोडक्ट मिल सके. एक बार फिर अनलॉक के तहत विद्यालय खुल रहे हैं. व्यवसायियों को उम्मीद जगी है कि स्कूल यूनिफॉर्म से जुड़े व्यवसाय अब धीरे-धीरे पटरी पर आएगी.

देखें पूरी खबर



स्कूल यूनिफॉर्म बाजारों में रौनक

ऐसे में स्कूल यूनिफॉर्म बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है. विभिन्न दुकानों में विद्यार्थियों की भीड़ देखी जा रही है. विद्यार्थी नए स्कूल ड्रेस लेने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं. जब विद्यार्थियों से पूछा गया तो उनका स्कूल खोलने को लेकर उत्साह और नए स्कूल ड्रेस को लेकर उत्सुकता दिखा. विद्यार्थियों की मानें तो एक लंबे समय से स्कूल बंद है. अब दोबारा स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर नए स्कूल ड्रेस के साथ वह स्कूल जाएंगे, जो एक बेहतर अनुभव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details