रांचीः दीपावली से पहले धनतेरस में बाजारों से खरीदारी की परंपरा रही है. लोग अपने घरों से निकलकर बाजारों से सामान खरीदते हैं. जिससे उनके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. इसे लेकर राजधानी में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. शौक के आगे पैसे की कीमत नहीं आंकी जाती. यही नजारा रांची के धनतेरस के बाजारों में देखने को मिला.
बता दें कि राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. इसके बावजूद भी धनतेरस में बाजार की रौनक कम नहीं हुई. खराब मौसम में भी राजधानी के कई बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. बर्तन की दुकानों से लेकर सोने-चांदी की दुकानों में धनतेरस की शाम खूब भीड़ देखी गई. शहर के कई चौकों पर धनतेरस का सामान खरीदने आए लोगों की काफी भीड़ देखी गई. इस वजह से सड़क पर जगह-जगह जाम की भी समस्या से लोगों को जूझना पड़ा.
ये भी पढ़ें-धनतेरस पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, CCTV से हो रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात