झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः CAA धरने के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास, सदन में उठा मामला - रांची में बस पर हमला

राजधानी के माहौल को देर रात बिगाड़ने की कोशिश की गई. कडरू में सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना दे रहे लोगों पर धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाया गया. सदन में भी इस मामले पर चर्चा हुई.

crowd-attacked-
माहौल बिगाड़ने का प्रयास

By

Published : Mar 17, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 2:12 PM IST

रांचीःदेश के कई भागों में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी में भी कडरू हज हाउस के पास भी सीएए के विरोध में कई दिनों से धरना जारी है. बीती रात यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल जेएमएम के विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात की है.

राजधानी के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश.

वहीं विपक्ष का कहना है कि वहां पर नेताओं का भाषण देना सही नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री को गंभीर होकर ठोस कदम उठाना चाहिए. दरअसल कडरू स्थित हज हाउस के पास सीएए के खिलाफ चल रहे धरने का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है.

इसके बाद सत्ताधारी दल के विधायक हाजी हुसैन ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही है, ताकि इसका हल निकाला जा सके. वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कडरू धरना को लेकर कहा है कि सरकार को इस पर गंभीर होने की जरूरत है.

सरकार को चाहिए कि वहां धरने को समाप्त करवाएं. उन्होंने कहा कि धरना में जो भी नेता भाषण दे रहे हैं, उससे राज्य में भय का माहौल बन रहा है. इस धरना से सभी का नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःराजधानी में धार्मिक नारेबाजी को लेकर बवाल, पुलिस ने संभाली स्थिति

ऐसे में सरकार को समय रहते ठोस कदम उठाने की जरूरत है. बता दें कि देर रात हज हाउस स्थित धरने के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. धरना स्थल पर धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर भीड़ ने एक बस पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details