झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Raid in Jharkhand: झारखंड में कोयला माफिया के घर से ईडी को मिले करोड़ों रुपए, जानिए कौन है इजहार अंसारी - Ranchi news

शुक्रवार को ईडी ने कोयला माफिया इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान एहसान के घर से साढ़े तीन करोड़ से अधिक रुपए बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही शेल कंपनियों से संबंधित कागजात भी मिले हैं.

coal mafia house in Jharkhand
झारखंड में कोयला माफिया

By

Published : Mar 3, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 2:57 PM IST

रांचीः झारखंड के बड़े कोयला माफियाओं में एक है इजहार अंसारी, जिसके ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापा मारा. ईडी ने छापेमारी के दौरान इजहार अंसारी के घर से साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा नकद बरामद किए हैं. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खास रहे इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नगद पैसों के अलावा कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःED Raid in Jharkhand: झारखंड में ईडी की कार्रवाई, हजारीबाग के इजहार अंसारी के यहां से साढ़े तीन करोड़ कैश बरामद

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी झारखंड का एक बड़ा नाम है. ईडी के शिकंजे में आई निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल जब खनन सचिव थी, उस समय इजहार अंसारी ने जमकर कोयला से पैसे कमाया. कोयले की काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल और दूसरे अधिकारियों के पास भी भेजा था.

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के रियायती कोल का फर्जी आवंटन करती थी. फिर उसी आवंटित कोयले की तस्करी की जाती थी. तस्करी के खेल में एहसान अंसारी बड़ा खिलाड़ी था. निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की विशेष कृपा पात्र एहसान अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां हैं. इन्हीं शेल कंपनियों के नाम पर तस्करी के पैसों को हवाला के जरिए इधर उधर किया जाता था. ईडी की टीम इजहार अंसारी के सभी शेल कंपनियों के दस्तावेज को हासिल कर जांच में जुट गई है.

बता दें कि झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है. अशोक सिंह और एहसान अंसारी दोनों ही पूजा सिंघल द्वारा की गई काली कमाई के राजदार हैं.

Last Updated : Mar 3, 2023, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details