रांचीः स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली से 14 सदस्यीय कॉमन रिव्यू मिशन (CRM team in Ranchi) की टीम शनिवार को रांची पहुंची. टीम में शामिब अधिकारियों ने झारखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में भारत सरकार के आईसीआरएम दल से डाॅ जोया रिजवी, डिप्टी कमीशनर डाॅ पूर्वासा बेरा, उपनिदेशक एनसीडीसी डाॅ अग्रिमा रायना सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
सीआरएम टीम ने 06 से 10 नवम्बर 2022 तक झारखंड के दो जिले देवघर और गढ़वा में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की प्रगति का पर्यवेक्षण और अनुश्रवण किया साथ ही जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद 10 नवम्बर 2022 को टीम ने संबंधित जिले के डीसी के साथ बैठक कर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम ( health schemes) की प्रगति को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजना और कार्यक्रम के साथ यथा-मातृ एवं शिशु सुरक्षा, राष्ट्रीय किशोरी सुरक्षा कार्यक्रम, किशोरी स्वास्थ्य, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, सामुदायिक उत्प्रेरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आईईसी गतिविधि और वित्त संबंधी विषयों पर चर्चा हुई. इसके अलावा सीआरएम टीम ने कार्य को और बेहतर करने का जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.