रांची:रिम्स के डॉक्टर अपनी काबिलियत के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. डॉक्टरों ने जटिल से जटिल ऑपरेशन कर मरीजों की जान बचाई है. एक बार फिर रिम्स के डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में घुसे तीर को सफल ऑपरेशन कर निकाला है और अपने आपको साबित कर दिखाया है.
इसे भी पढे़ं: लातेहार में ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूर की मौत, नशे की हालत में था चालक
साहिबगंज की एक महिला 12 जून को आपसी कलह में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. कलह के दौरान महिला के पेट में तीर घुस गया था, जिसे स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स पहुंचते ही इमरजेंसी के डॉक्टरों ने उसे तुरंत एडमिट किया और उसका एक्स-रे और सिटी स्कैन कराया. रिपोर्ट में पता चला कि तीर महिला के सीने से होते हुए हार्ट और फेफड़े को घायल करते हुए पेट में घुस गया है, जिसके बाद तुरंत सीटीवीएस (ctvs) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंशुल प्रकाश से विचार-विमर्श किया और ऑपरेशन की तैयारी की गई. ऑपरेशन की जटिलता और हार्ट की संभावित चोट को देखते हुए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के सीटीवीएस के ऑपरेशन थियेटर (ctvs ot) में मरीज का ऑपरेशन किया गया. काफी सावधानीपूर्वक महिला के पेट में घुसे तीर को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया.