झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: महिला के पेट में घुसा तीर, रिम्स में डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर निकाला

साहिबगंज की एक महिला के पेट में तीर घुस गया था, जिसके बाद महिला को रिम्स में भर्ती कराया गया. रिम्स के डॉक्टरों ने महिला का सफल ऑपरेशन कर तीर को पेट से बाहर निकाल दिया है. फिलहाल महिला स्वस्थ है.

critical-operation-of-a-woman-in-rims
रिम्स

By

Published : Jun 13, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 12:04 AM IST

रांची:रिम्स के डॉक्टर अपनी काबिलियत के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. डॉक्टरों ने जटिल से जटिल ऑपरेशन कर मरीजों की जान बचाई है. एक बार फिर रिम्स के डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में घुसे तीर को सफल ऑपरेशन कर निकाला है और अपने आपको साबित कर दिखाया है.


इसे भी पढे़ं: लातेहार में ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूर की मौत, नशे की हालत में था चालक


साहिबगंज की एक महिला 12 जून को आपसी कलह में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. कलह के दौरान महिला के पेट में तीर घुस गया था, जिसे स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स पहुंचते ही इमरजेंसी के डॉक्टरों ने उसे तुरंत एडमिट किया और उसका एक्स-रे और सिटी स्कैन कराया. रिपोर्ट में पता चला कि तीर महिला के सीने से होते हुए हार्ट और फेफड़े को घायल करते हुए पेट में घुस गया है, जिसके बाद तुरंत सीटीवीएस (ctvs) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंशुल प्रकाश से विचार-विमर्श किया और ऑपरेशन की तैयारी की गई. ऑपरेशन की जटिलता और हार्ट की संभावित चोट को देखते हुए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के सीटीवीएस के ऑपरेशन थियेटर (ctvs ot) में मरीज का ऑपरेशन किया गया. काफी सावधानीपूर्वक महिला के पेट में घुसे तीर को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया.

महिला की एक्स-रे रिपोर्ट

ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ
ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति फिलहाल ठीक है. उसे एनेस्थीसिया आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है, कि अगले 2 से 3 दिन में मरीज की स्थिति में और भी ज्यादा सुधार होगा और उसे जल्द से जल्द डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति आने का दावा, जानिए क्या है हकीकत


ऑपरेशन में ये रहे शामिल
महिला के ऑपरेशन में डॉ अंशुल प्रकाश और आरएस शर्मा के साथ डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ थरागन, डॉ अमृता प्रसाद, डॉ सनमुधा प्रियन के अलावा एनीथीसिया टीम से डॉ संजय, डॉ प्रतिभा, डॉ रवि मुर्मू, डॉ दुमिनी सोरेन, डॉ अतिप्रिया शामिल रही.

Last Updated : Jun 14, 2021, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details