रांची:स्थापना अनुमति नहीं लेने और स्थापना अनुमति की नियमावली में अंकित किए गए प्रावधानों का पालन नहीं करने वाले झारखंड के 550 स्कूल-इंटर कॉलेज को मिलने वाला अनुदान बंद हो सकता है. इसे लेकर जैक की ओर से इशारा किया गया है. शिक्षा विभाग के निर्देश पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ऐसे स्कूल-कॉलेजों की स्थापना अनुमति रद्द करने की तैयारी की जा रही है.
अनुदान पर चलने वाले स्कूल-कॉलेज पर संकट, JAC ने 25 अगस्त का दिया आखिरी मौका - झारखंड में अनुदान पर चलने वाले स्कूल-कॉलेजों पर संकट
झारखंड में संबद्ध प्राप्त स्कूल-कॉलेजों के अलावा अनुदान पर भी स्कूल और इंटर कॉलेज संचालित हैं. ऐसे में 550 स्कूल और इंटर कॉलेजों के अनुदान पर संकट मंडरा रहा है. जो पिछले 11 वर्षों से स्थापना की अनुमति लिया ही नहीं है. राज्य में संबद्ध प्राप्त स्कूल-कॉलेजों के अलावा अनुदान पर भी स्कूल और इंटर कॉलेज संचालित है. शिक्षा विभाग के निर्देश पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ऐसे स्कूल-कॉलेजों की स्थापना अनुमति रद्द करने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मानव तस्करी के दूसरे रूप हैं बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी, आगे आए समाज
संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जताया विरोध
इस पूरे मामले को लेकर झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने विरोध जताया है. इनका मानना है कि कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज फिलहाल बंद है. ऐसे में आवेदन देना भी कठिन है. स्थापना अनुमति के लिए आवेदन की प्रक्रिया जटिल है. इसे सरल किया जाए. ताकि समय पर स्थापना की अनुमति के लिए आवेदन दिया जा सकेगा. अगर बेवजह ऐसे स्कूल और कॉलेज को परेशान किया गया तो मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा.