झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किस बात पर स्पीकर ने कहा कि बीसीसीएल सीएमडी और ढुल्लू महतो के साथ बैठें मंत्री, पढ़ें रिपोर्ट - धनबाद बीसीसीएल अधिकारी

बुधवार को बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने प्रश्नकाल के दौरान बीसीसीएल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का मामला सदन में जोर-शोर से उठाया. उन्होंने बीसीसीएल क्षेत्र में हो रही पेयजल की समस्या पर विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जवाब मांगा. कहा- धनबाद में बीसीसीएल कंपनी के अधिकारी किसी की नहीं सुनते.

mla dhullu mahto raised issue r in question hour
प्रश्नकाल के दौरान गरमाया पेयजल आपूर्ति का मुद्दा

By

Published : Mar 10, 2021, 2:26 PM IST

रांची:प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति मामले पर विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जवाब तलब किया. हालांकि विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर के जवाब को उन्होंने नाकाफी बताते हुए कहा कि बीसीसीएल के अधिकारी किसी की नहीं सुनते हैं. इसलिए विभागीय मंत्री की तरफ से निर्देश दिया जाना चाहिए. जवाब में विभागीय मंत्री ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारियों को निर्देश देने के लिए विधायक ढुल्लू महतो ही काफी हैं.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव ने पूछा- कैसे गरीबों के लिए फायदेमंद है लाइट हाउस प्रोजेक्ट, मंत्री बोले- सीएम से होगी चर्चा

पेयजल आपूर्ति का उठा मुद्दा

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल क्षेत्र में जमुनिया नदी भारीगढ़ा डैम से पेयजल आपूर्ति होती है. ये डैम पुराना हो चुका है. इसकी वजह से बीसीसीएल क्षेत्र में लोग पेयजल की समस्या से जूझते हैं. इसी कड़ी में डैम की सफाई और चौड़ीकरण कर उसकी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. इस पर विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि वो जल्द ही इस मसले पर बीसीसीएल के साथ पत्राचार करेंगे. जवाब को नाकाफी बताते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारी किसी की नहीं सुनते हैं. जवाब में विभागीय मंत्री ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारियों को निर्देश देने के लिए विधायक ढुल्लू महतो ही काफी हैं, लेकिन तब भी ठोस जवाब के लिए ढुल्लू महतो अड़े रहे.

स्पीकर ने मामले को बताया गंभीर

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अगर किसी के घर में बोरिंग है तो उसको पेयजल कनेक्शन नहीं मिलता है. गर्मी के दिनों में बोरिंग ठप होने से वैसे परिवारों को काफी दिक्कत होती है. स्पीकर ने ढुल्लू महतो के मसले को गंभीर बताते हुए मंत्री को निर्देश दिया कि वो बीसीसीएल के सीएमडी के साथ इसपर चर्चा करें और बैठक में ढुल्लू महतो को भी बुलाएं, ताकि समस्या का समाधान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details