रांचीः झारखंड के जेलों में बंद अपराधी आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे वह जेल के भीतर से ही गिरोह और आपराधिक गतिविधियों की योजनाएं बना रहे हैं. जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने जेल शिफ्टिंग का प्रस्ताव तैयार किया है.
क्यों है जरूरत
हाल के दिनों में दुमका और जमशेदपुर जेल में बंद गैंगेस्टर अनिल शर्मा और सुजीत सिन्हा की गतिविधियां सामने आई हैं. अनिल शर्मा के खिलाफ पूरे मामले की जांच कर सीआईडी ने एफआईआर भी दर्ज कराया है. वहीं, सुजीत सिन्हा के खिलाफ जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर आपराधिक साजिश रचने के मामले की जांच हो रही है. सुजीत सिन्हा ने भी बीते कुछ महीनों में रांची के व्यवसायी और एक स्थानीय नेता की हत्या की साजिश रची थी. सीआईडी जेल में बंद अन्य बड़े अपराधियों की गतिविधि की भी मॉनिटरिंग कर रही है.