झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में स्कूली छात्र के दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश, स्थानीय लोगों ने बचाया - रांची में छात्र के अपहरण की कोशिश

राजधानी रांची के पुरुलिया रोड से एक स्कूली छात्र की दिनदहाड़े हथियार के दम पर अपहरण करने की कोशिश की गई. लेकिन, स्थानीय लोगों की वजह से अपहरणकर्ता अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. लोगों ने छात्र को बचा लिया.

criminals tried to kidnap a school student in ranchi
रांची में छात्र के अपहरण की कोशिश

By

Published : Feb 19, 2021, 3:03 AM IST

रांची:राजधानी रांची के पुरुलिया रोड से एक स्कूली छात्र की दिनदहाड़े हथियार के दम पर अपहरण करने की कोशिश की गई. लेकिन, स्थानीय लोगों की वजह से अपहरणकर्ता अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. लोगों ने छात्र को बचा लिया.

यह भी पढ़ें:1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट

घटना के संबंध में छात्र एकलव्य कुमार के पिता राजेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा संत अलोइस स्कूल में 6वीं का छात्र है. गुरुवार को छुट्टी के बाद जब वह स्कूल से बाहर निकला तब बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उसे बाइक पर बिठा लिया. अपराधियों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे. बदमाश उसे मिशन चौक, सर्जना चौक होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ ले जा रहे थे. टेलीफोन एक्सचेंज के पास छात्र ने शोर मचाकर मदद मांगी. बच्चे की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे दौड़कर बचाया. हालांकि, तब तक दोनों अपराधी मौके से भाग निकले.

छात्र के पिता ने कोतवाली थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस पुरुलिया रोड में लगी सीसीटीवी के आधार पर फुटेज निकाल रही है. बच्चे की बहादुरी का ही नतीजा है कि वह अपहणकर्ताओं से चंगुल से बच निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details