रांची: शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सरेशाम सुनील कच्छप नाम के एक युवक को गोली मार दी, जिससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस के सहायता से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं:बाल सुधार गृह में शराब पार्टी मामला: शुरू हुई कार्रवाई, तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया
क्या है पूरा मामला
छोटा घाघरा का रहने वाला सुनील एक निजी कंपनी में गार्ड का काम करता है. बुधवार की देर शाम वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. इसी बीच एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पास स्थित आर्मी एवीएसन सेंटर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने सुनील कच्छप को रोका और उसपर गोली चला दी. इस गोलीबारी में सुनील बाल-बाल बचा, लेकिन दूसरी गोली सुनील को जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो अपराधी फरार हो गए. जिस जगह अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. वहां से एयरपोर्ट थाना और एयरपोर्ट कुछ ही दूरी पर है. इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से फरार हो गए.