झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने 5 सौ रुपये नहीं देने पर युवक को मारी गोली, घायल युवक का रिम्स में इलाज जारी - रांची में अपराधियों का आतंक

राजधानी में अपराधी खुलेआम अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिला पुलिस अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार गश्त करती है, बावजूद अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. बुधवार हिस्ट्रीसीटर मुस्तफा ने अयान अंसारी नामक शख्स को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है.

Criminals shot young man for not giving money in ranchi
अपराधियों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Feb 6, 2020, 10:02 AM IST

रांची:शहर के रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक के पास बुधवार देर रात इलाके के पुराने हिस्ट्रीशीटर मुस्तफा ने अयान अंसारी नाम के युवक को गोली मार दी. आधी रात को गोली चलने की आवाज सुनकर अयान अंसारी के घर वाले दौड़े-दौड़े आए तो, देखा कि अयान जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है और वहां से मुस्तफा फरार हो रहा है.

मामले की जानकारी मिलते ही रातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन जो उस समय गश्त पर ही थे, आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और अयान का पहले नजदीक के अस्पताल में प्रारंभिक इलाज करवाया और फिर उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया.

इसे भी पढे़ं:-गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के गैंग में फूट, नक्सलियों के साथ बढ़ी दूसरे गुट की सक्रियता

रातू थाना प्रभारी ने बताया कि 500 रुपये के विवाद में अयान को गोली मारी गई है. घायल अयान ने अपने बयान में बताया है कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था, इसी दौरान इलाके का पुराना अपराधी मुस्तफा वहां पर आया और उससे 500 रुपये मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो उसने अपने कमर में रखे हथियार निकालकर गोली चला दी और वहां से भाग गया.

फिलहाल रिम्स में भर्ती अयान की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं रातू पुलिस फरार मुस्तफा की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details