झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ठेके के विवाद पर राजधानी में गैंगवार, दिनदहाड़े सड़क पर गोलीबारी, तीन घायल

criminals-shot-three-people-in-ranchi
दिनदहाड़े गोलीबारी

By

Published : Dec 19, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 2:28 PM IST

11:58 December 19

राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी, फायरिंग में तीन लोगों को लगी गोली, चल रहा इलाज

देखें पूरी खबर

रांची:नामकुम में आपसी वर्चस्व और ठेकेदारी के विवाद को लेकर अपराधियों की तरफ से गोलीबारी में एक पूर्व अपराधी मुकेश झा सहित तीन लोग घायल हुए है. मुकेश झा रांची का पुराना अपराधी है. उसके संबंध नक्सलियों से भी थे.

क्या है पूरा मामला
मुकेश झा नामकुम के चाय बागान स्थित एक दुकान पर अपनी जीप लेकर पहुंचा था. दुकान पर पहले से ही मुकेश झा के दो दोस्त प्रवीण रंजीत भी बैठे हुए थे. मुकेश झा जैसे ही दोनों के पास आकर बैठा पहले से घात लगाकर बैठे हुए बाइक सवार दो अपराधियों ने तीनों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में दो गोलियां मुकेश झा को लगी और वह वहीं गिर पड़ा. अपरधियों को देख मुकेश के दो साथी वहां से फरार होने लगे, तभी अपराधियों की गोली एक के पैर और एक हाथ में लगी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. तो बाइक सवार दोनों अपराधी नामकुम जंगल की तरफ फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और नामकुम पुलिस आनन-फानन पर मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-कड़ाके की ठंड में आंदोलन जारी, 22 से अधिक अन्नदाताओं की मौत

ठेकेदारी को लेकर गैंगवार
नामकुम में दिनदहाड़े तीन लोगों को गोली मारने की वारदात के बाद रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी मौके पर पहुंचे. जांच के क्रम में नौशाद आलम ने बताया कि यह 2 आपराधिक गिरोहों के बीच ठेके को लेकर हुआ गैंगवार है. ग्रामीण एसपी के अनुसार कुख्यात अपराधी बिट्टू मिश्रा और जेल में बंद अपराधी गेंदा सिंह के भी अदावत चल रही है. जानकारी मिली है कि मुकेश झा गेंदा सिंह के लिए काम करता है. हाल में ही नगर निगम के एक ठेके को लेकर दोनों गिरोहों में तनातनी हुई थी. ग्रामीण एसपी के अनुसार यह गोलीबारी उसी विवाद का परिणाम बताया जा रहा है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों की पहचान हो गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 19, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details