झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के इटकी में अपराधियों ने शिवसेना नेता सहित तीन लोगों को मारी गोली, तीनों की स्थिति गंभीर - Jharkhand news

रांची के इटकी में तीन लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Criminals shot three people in Itki

Criminals shot three people in Itki
concept image

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 10:57 PM IST

रांची:राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए इटकी इलाके में अपराधियों से तीन लोगों को गोली मार दी है. जानकारी के अनुसार इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव में तीन युवकों दीपक सिंह, भोमा सिंह और नरेश नाम के युवकों को अपराधियों ने सरेशाम गोली मारी है. बताया जा रहा है कि तीनों जमीन कारोबारी हैं. तीनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि दीपक सिंह शिव सेना से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

तीन बाइक पर सवार थे हमलावर:मिली जानकारी के अनुसार इटकी के गड़गांव के रहने वाले दीपक और भोमा सिंह इटकी के भंडरा निवासी नरेश के साथ गड़गांव चौक के पास एक दुकान के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधी मौके पर पहुंचे और दीपक, भोमा और नरेश को निशाना बना कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने छह राउंड से ज्यादा फायरिंग की, जिसमें दीपक को पेट के पास, भोमा को कान के पास और नरेश को पेट में गोली लगी है. फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों को अपनी और आते देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. लोगों ने अपराधियों को कुछ देर दौड़ाया लेकिन वे फरार होने में कामयाब हो गए.

तीनों घायल निजी अस्पताल में भर्ती:मामले की जानकारी मिलते ही बेड़ो डीएसपी रजत बाखला, इटकी थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, हालांकि उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आनन फानन में तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.

सुरक्षा पर सवाल:जिस तरह से अपराधियों ने सरेशाम तीन युवकों को गोली मारी और फिर आसानी से फरार भी हो गए. यह राजधानी की सुरक्षा व्यस्था पर बड़ा सवाल है. एक तरफ जहां पुलिस यह दावा कर रही है कि दुर्गा पूजा में हर तरफ सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं, लेकिन एक साथ तीन युवकों को गोली मारे जाने के बाद पुलिस का दावा खोखला साबित हो रहा है.

Last Updated : Oct 19, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details