रांची:गुरुवार की देर रात रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चांडिल मैदान के पास एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम राजेश मलिक बताया जा रहा है वह रिम्स में कार्यरत है.
घर लौटने के समय मारी गई गोली:गोलीबारी की वारदात गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार रिम्स में कार्यरत कर्मी राजेश मलिक अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रांची के ओरमांझी से अपने बरियातू स्थित घर लौट रहा था. जैसे ही राजेश डॉक्टर्स कॉलोनी को पार करके चांडिल मैदान के पास पहुंचा पूर्व से ही मौजूद दो अपराधियों ने पीछे से उसपर फायरिंग कर दी, फायरिंग में गोली राजेश के कंधे के पास जा लगी. राजेश ने हिम्मत दिखाते हुए गोली लगे अवस्था में ही खुद बाइक चलाकर अपने घर पहुंच गया और परिजनों को गोली लगने की सूचना दी. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में रिम्स ले गए और वहां उसे भर्ती करवाया.
शुक्रवार को दी गई पुलिस को जानकारी:बरियातू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी की वारदात की सूचना गुरुवार की रात बरियातू पुलिस को नहीं दी गई. शुक्रवार की सुबह राजेश के परिजन बरियातू थाना पहुंचे और उन्होंने बताया कि राजेश को गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस रिम्स पहुंची.
खतरे से बाहर है राजेश:गोलीबारी में घायल राजेश मलिक की स्थिति खतरे से बाहर है. रिम्स में डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. बरियातू पुलिस ने घायल राजेश का बयान भी लिया है. हालांकि गोलीबारी में किन अपराधियों का हाथ है और किस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बरियातू पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है, वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है.
ये भी पढ़ें: