रांची: राजधानी में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामला रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सीपीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार देव नारायण ठाकुर को गोली मार दी. गोलीबारी में घायल ठेकेदार का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सरेआम मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ठेकेदार को सरेआम गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना शनिवार देर शाम की है. तुपुदाना के मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले डीएन ठाकुर अपनी कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने चलती कार में ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली वैन का शीशा तोड़ते हुए ठेकेदार के पेट में जा लगी. फायरिंग करने के बाद अपराधी फरार हो गए. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल ठेकेदार को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. चिकित्सकों के अनुसार गोली उनके पेट में फंसी हुई है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है.