झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में अपराधी बेलगाम, फाइनेंस कर्मी मुकेश जालान की गोली मारकर हत्या - रांची में युवक की हत्या

रांची में अपराध कम होने का नाम ले रहा. अपराधी लगातार अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं. गुरुवार को अपराधियों ने हरमू रोड से सटे किशोर गंज रोड नंबर 1 में फाइनेंस कर्मी मुकेश जालान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

criminals shot finance personnel In Ranchi
राजधानी में अपराधी बेलगाम

By

Published : Feb 7, 2020, 9:40 AM IST

रांची: राजधानी में अपराधियों का कहर जारी है. गुरुवार दोपहर में पुलिस वाले कि आंख फोड़ने वालों की तलाश में जुटी पुलिस को देर रात अपरधियों ने खुली चुनौती देते हुए रांची के हरमू रोड से सटे किशोर गंज रोड नंबर 1 में फाइनेंस कर्मी मुकेश जालान की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार किशोरगंज के रहने वाले मुकेश जालान अपर बाजार स्थित अपने भाई की दुकान से पैदल घर लौट रहे थे. जैसे ही वह किशोर गंज रोड नंबर 1 पर पहुंचे, बाइक से आए छह अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी पहाड़ी टोला की ओर तेजी से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े, तब तक मुकेश खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उठाकर मुकेश जालान को आर्किड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-दो दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में गंभीरता से हो रही जांच, फोरेंसिक टीम पहुंची घर

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, सदर डीएसपी दीपक पांडे, सुखदेवनगर, कोतवाली, हिंदपीढ़ी सहित कई थानों के थानेदार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. हालांकि देर रात तक अपराधियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला था.

पहले से रेकी कर रहे थे अपराधी
स्थानीय लोगों के अनुसार दो बाइक पर तीन-तीन अपराधी सवार होकर मौके पर पहुंचे थे, जो पहले से किशोरगंज रोड नंबर एक पर रेकी कर रहे थे. जैसे मुकेश जालान रोड नंबर 1 पर पहुंचे. उन पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पहाड़ी टोला की ओर तेजी से भाग निकले. अपराधियों के भागने वाले इलाकों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details