झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में अपराधियों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत - रांची में मर्डर

राजधानी रांची में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने ही युवक की हत्या की है.

youth murdered in namkum
रांची के नामकुम में युवक का मर्डर

By

Published : Jun 5, 2021, 10:21 PM IST

रांची:राजधानी रांची में शनिवार शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना नामकुम थाना क्षेत्र के पाहन टोली के पास हुई. स्थानीय लोग युवक को तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान सागर राम के रूप में हुई है. सूचना मिलते चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर और नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की.

यह भी पढ़ें:LIVE पॉकेटमारी: दवा खरीद रहे बुजुर्ग की जेब से कुछ ही सेकेंड में उड़ाए पैसे

मौके से हुए फरार

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सागर पाहन टोली के रहने वाले सीटू साव के घर के पास था और कुछ खा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. किन कारणों से सागर की हत्या की गई है, यह अब तक पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि जिस जगह हत्या हुई वहां रहने वाला पूरा परिवार सीसीटीवी के डीवीआर के साथ फरार हो गया है. गोली मारने का आरोप आकाश नाम के शख्स पर लगा है. इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि सागर की उसके दोस्त ने ही गोली मारकर हत्या की है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details