सिवान: बिहार के सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार, यहां पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता को गोली ( Criminals shot BJP leader in Siwan ) मार दी है. अपराधियों ने बीजेपी नेता और पीडीएस दुकानदार को सीने में गोली मारी है. गंभीर रूप से घायल बीजेपी नेता जनार्दन सिंह ( BJP Leader Janardan Singh ) को सिवान सदर अस्पताल ( Siwan Sadar Hospital ) में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
जानकारी के अनुसार, वारदात सिवान जिले के जामो थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह रोज की तरह पीडीएस दुकानदार सह भाजपा नेता अपने ही दुकान पर थे, उसी वक्त दो बाइक सवार अपराधी अचानक आये और उनके सीने में गोली मार कर फरार हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा भी, लेकिन वे लोग फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली की आवाज सुन जब हम लोग घर से बाहर निकले, तो अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी. जिस कारण हम लोग डर से घर से बाहर नहीं निकले. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP