रांचीः प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच अब प्याज की लूटपाट भी होने लगी है. अपराधी नए-नए तिकड़म लगाकर प्याज को लूटने का प्रयास करने लगे हैं. ताजा मामला राजधानी रांची का है, जहां बंगाल के एक कारोबारी से सोमवार की आधी रात अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में आकर प्याज से भरी पिकअप वैन को लूट लिया, हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से अपराधी अपनी इस योजना में कामयाब नहीं हो पाए.
क्या है पूरा मामला
प्याज की बढ़ती हुई कीमतों के बीच प्याज लदे एक पिकअप वैन को ही लूट लिया गया. वैन लूटने वाले अपराधियों ने पुलिस बनकर कारोबारी को रोका और वैन लूटकर भाग निकले. इसके बाद व्यवसायी ने तुरंत 100 डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की, तो अपराधियों ने पिकअप वैन को रिंग रोड में ही छोड़ दिया और भाग निकले. दरअसल, पश्चिम बंगाल के व्यवसायी रांची के पंडरा बाजार समिति से प्याज और लहसुन खरीदने पहुंचे थे. प्याज और लहसुन की बोरी लादकर वे सोमवार की रात रिंग रोड तुपुदाना होते हुए बंगाल लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह