झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अब प्याज भी नहीं सुरक्षित, पुलिस की वर्दी पहन अपरधियों ने की लूट, घेराबंदी कर पुलिस ने बचाया - रांची में पुलिस की वर्दी में लूटपाट

रांची में एक कारोबारी से आधी रात में अपराधियों ने प्याज से भरी पिकअप वैन लूट ली. सभी अपराधी पुलिस की वर्दी में थे और चेकिंग के बहाने गाड़ी को रोका. जिसके बाद पिकअप वैन लेकर अपराधी फरार हो गए. पीड़ित व्यवसाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि पुलिस की घेराबंदी के कारण अपराधी बीच रास्ते में ही वैन छोड़कर भाग निकले.

Criminals rob van loaded with onions
कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : Dec 17, 2019, 8:29 AM IST

रांचीः प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच अब प्याज की लूटपाट भी होने लगी है. अपराधी नए-नए तिकड़म लगाकर प्याज को लूटने का प्रयास करने लगे हैं. ताजा मामला राजधानी रांची का है, जहां बंगाल के एक कारोबारी से सोमवार की आधी रात अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में आकर प्याज से भरी पिकअप वैन को लूट लिया, हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से अपराधी अपनी इस योजना में कामयाब नहीं हो पाए.

क्या है पूरा मामला
प्याज की बढ़ती हुई कीमतों के बीच प्याज लदे एक पिकअप वैन को ही लूट लिया गया. वैन लूटने वाले अपराधियों ने पुलिस बनकर कारोबारी को रोका और वैन लूटकर भाग निकले. इसके बाद व्यवसायी ने तुरंत 100 डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की, तो अपराधियों ने पिकअप वैन को रिंग रोड में ही छोड़ दिया और भाग निकले. दरअसल, पश्चिम बंगाल के व्यवसायी रांची के पंडरा बाजार समिति से प्याज और लहसुन खरीदने पहुंचे थे. प्याज और लहसुन की बोरी लादकर वे सोमवार की रात रिंग रोड तुपुदाना होते हुए बंगाल लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

अपराधी बोले चुनाव में गाड़ी क्यों जमा नहीं हुआ
पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि वे जब रिंग रोड से बंगाल जा रहे थे, तो उन्हें रोका गया. रोककर अपराधियों ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है, वाहन जब्त किए जा रहे हैं. तुम लोगों ने वाहन जमा क्यों नहीं किया. इसपर व्यवसायी बोला कि पिकअप वैन जमा नहीं होता है और वे बंगाल में रहते हैं. यह सुनकर अपराधियों ने उन्हें थप्पड़ भी मारी.

ये भी पढ़ें-भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच EVM को पहुंचाया गया कलस्टर, वोट के जरिए ग्रामीणों ने नक्सलियों को दिया करारा तमाचा

पुलिस ने की घेराबंदी
लूट की सूचना मिलते ही तुपुदाना ओपी पुलिस, हाइवे पेट्रोल 14, पीसीआर 17, नगड़ी थाने की हाइवे 12 सहित दूसरे गश्ती दलों ने घेराबंदी की. घेराबंदी देख अपराधियों ने भागते हुए एक कार को टक्कर भी मारी, लेकिन पुलिस को नजदीक आता देख बीच रास्ते में वैन छोड़कर भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details