रांचीः राजधानी में अपराधी खुलेआम हथियार के बल पर लूट को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां दो अपरधियों ने हथियार के बल पर एक पान के खुदरा व्यापारी की दुकान लूट डाली. दोनों अपराधी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
अपर बाजार के बड़ालाल स्ट्रीट के पास के पान दुकानदार से पिस्टल के बल लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक से दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बड़ा तालाब की ओर भाग निकले. जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में रहने वाले महावीर गुप्ता मंगलवार रात अपना दुकान बंद करने वाले थे. इसी दौरान बाइक से दो अपराधी पहुंचे और उनसे सोने का चेन लूट लिया।. वहीं, दुकान के काउंटर में रखे करीब 30 हजार रुपए भी लूट लिए. पान दुकान में वे जर्दा की भी बिक्री करते हैं. घटना के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी भाग निकले.