झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः जर्दा कारोबारी से हथियार के बल पर लूट, सीसीटीवी में दिखा अपराधियों का दुस्साहस - robbed paan retailer

राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने एक हथियार के बल पर एक पान के खुदरा व्यापारी की दुकान लूट ली. यह पूरा लूटकांड दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अपराधियों को किसी का भी खौफ नहीं था.

सीसीटीवी फुटेज में अपराधी

By

Published : Nov 6, 2019, 3:09 AM IST

रांचीः राजधानी में अपराधी खुलेआम हथियार के बल पर लूट को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां दो अपरधियों ने हथियार के बल पर एक पान के खुदरा व्यापारी की दुकान लूट डाली. दोनों अपराधी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
अपर बाजार के बड़ालाल स्ट्रीट के पास के पान दुकानदार से पिस्टल के बल लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक से दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बड़ा तालाब की ओर भाग निकले. जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में रहने वाले महावीर गुप्ता मंगलवार रात अपना दुकान बंद करने वाले थे. इसी दौरान बाइक से दो अपराधी पहुंचे और उनसे सोने का चेन लूट लिया।. वहीं, दुकान के काउंटर में रखे करीब 30 हजार रुपए भी लूट लिए. पान दुकान में वे जर्दा की भी बिक्री करते हैं. घटना के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी भाग निकले.

सीसीटीवी फुटेज

ये भी पढ़ें-महिला ने शरीर पर किरासन उडे़लकर लगाई आग, मौत

सीसीटीवी में दिखे अपराधी

दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों अपराधियों का कारनामा दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि अपराधियों को किसी का भी खौफ नहीं था. दोनों हथियार के बल पर बड़े आराम से दुकानदार के साथ लूटपाट करने के बाद फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details