रांचीः चुटिया सरस्वती शिशु स्कूल के पास मुर्गी गाड़ी रुकवा कर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपये और मोबाइल की लूट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस जगह-जगह छापेमारी और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
रांचीः पिस्टल के बल पर अपराधियों ने चालक से लूटे लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस - रांची में रुपये और मोबाइल की लूट
रांची में बाइक सवार दो अपराधियों ने मुर्गी गाड़ी रुकवा कर पिस्टल के बल पर चालक से रुपये और मोबाइल की लूट की. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने मुंबई की मॉडल के आरोपों को आधारहीन बताया, कहा-दबाव में दे रही बयान
लाख रुपये नगद की लूट
मेन रोड स्थित मुर्गी फार्म में मुर्गी गाड़ी ओडिशा से सप्ताह में 3 दिन झारखंड आती थी. पहले से घात लगाए बदमाशों ने चालक को पिस्टल दिखाकर पैसे और मोबाइल लूट लिए. मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही जगह-जगह पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. फिलहाल चुटिया थाना प्रभारी की ओर से कोई भी सूचना देने से इनकार किया जा रहा है. वहीं गाड़ी के खलासी ने बताया कि लगभग लाख रुपये नगद, मोबाइल और कुछ सामान और गाड़ी का शीशा तोड़कर ले गए.