झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः पिस्टल के बल पर अपराधियों ने चालक से लूटे लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस - रांची में रुपये और मोबाइल की लूट

रांची में बाइक सवार दो अपराधियों ने मुर्गी गाड़ी रुकवा कर पिस्टल के बल पर चालक से रुपये और मोबाइल की लूट की. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

criminals looted lakhs rupees from driver in ranchi
मुर्गी गाड़ी चालक से लूट

By

Published : Dec 25, 2020, 3:22 PM IST

रांचीः चुटिया सरस्वती शिशु स्कूल के पास मुर्गी गाड़ी रुकवा कर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपये और मोबाइल की लूट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस जगह-जगह छापेमारी और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

मुर्गी गाड़ी चालक से लूट

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने मुंबई की मॉडल के आरोपों को आधारहीन बताया, कहा-दबाव में दे रही बयान

लाख रुपये नगद की लूट
मेन रोड स्थित मुर्गी फार्म में मुर्गी गाड़ी ओडिशा से सप्ताह में 3 दिन झारखंड आती थी. पहले से घात लगाए बदमाशों ने चालक को पिस्टल दिखाकर पैसे और मोबाइल लूट लिए. मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही जगह-जगह पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. फिलहाल चुटिया थाना प्रभारी की ओर से कोई भी सूचना देने से इनकार किया जा रहा है. वहीं गाड़ी के खलासी ने बताया कि लगभग लाख रुपये नगद, मोबाइल और कुछ सामान और गाड़ी का शीशा तोड़कर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details