रांची:राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हाे गए हैं. क्राइम कंट्रोल में पुलिस फेल नजर आ रही है. सोमवार को थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, धुर्वा सेक्टर टू क्वार्टर नंबर बी-487 निवासी प्रवीर लाल चाैधरी को निशाना बनाया गया और उनसे अपराधियों ने साढ़े सात हजार की छिनतई कर ली.
क्या है मामला
जानकारी अनुसार प्रवीर लाल चाैधरी जब एटीएम से साढ़े सात हजार रुपये निकालकर निकल रहे थे, तभी रुपये लेकर निकलते ही बाइक से पहुंचे अपराधियों में एक बाइक से उतरा और एटीएम के पास पहुंचकर प्रवीर लाल को धक्का देकर गिरा दिया और रुपये लूट लिए. इसके बाद शालीमार बाजार की ओर से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थानेदार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पीड़ित को लेकर कई जगहों पर घुमाया. सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.