झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक से लूटा 65 बोरा चावल, एफसीआई लापुंग जा रहा था ट्रक - बेड़ो समाचार

रांची में लापुंग थाना क्षेत्र के सरसा जंगल के पास एफसीआई लापुंग प्रखंड के लिए चावल ले जा रहे ट्रक को अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया. अपराधियों ने ट्रक के पास पिकअप वैन लगाकर 60 से 65 बोरी चावल लूट लिया. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

criminals-looted-65-sacks-of-rice-from-truck-in-ranchi
ट्रक से चावल की लूट

By

Published : Jun 4, 2021, 10:46 PM IST

रांची: जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के सरसा जंगल के पास साईं मंदिर लापुंग सड़क पर एफसीआई लापुंग प्रखंड के लिए चावल ले जा रहे ट्रक को लूट लिया गया. अपराधियों ने ट्रक के पास पिकअप वैन लगाकर 60 से 65 बोरी चावल लूट लिया.

इसे भी पढे़ं: लॉकडाउन से अनलॉक के बीच पुलिस ने वसूला 1 करोड़ 14 लाख का फाइन, रांची जुर्माना देने में अव्वल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगड़ी एफसीआई से ट्रक चावल लेकर लापुंग आ रहा था. इसी दौरान सरसा जंगल के पास ट्रक खराब हो गई. जिसे देर रात अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने संख्या 6 से 7 की संख्या में पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लापुंग थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details