झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: सरेशाम अपराधियों ने लहराया पिस्टल, गैस एजेंसी के स्टाफ से लूट लिए 46 हजार - रांची क्राइम न्यूज

राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची पतरातु मुख्य सड़क पर हथियार के बल पर अपराधियों ने गैंस एजेंसी के स्टाफ से 46 हजार रुपये लूट लिए.

Ranchi Crime News
पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची पतरातु सड़क पर लूट

By

Published : Jun 8, 2023, 3:44 PM IST

रांची:पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पतरातू मुख्य सड़क केला बागान के समीप दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गैस एजेंसी के स्टाफ से हथियार के बल पर 46 हजार 4 सौ रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार शाम लगभग सवा छह बजे की है. जानकारी के अनुसार आलम इंडेन ग्रामीण वितरक, पिठौरिया गैस एजेंसी के स्टाफ अमित नायक और सज्जाद मंसूरी रोजाना की तरह गैस लेकर पिकअप वैन में होम डिलीवरी के लिए निकले थे.

ये भी पढ़ें:Video: दिनदहाड़े महिला गिरोह के द्वारा चोरी, BCCL मैनेजर के आवास को बनाया निशाना

केला बागान, समटोली, बरवाटोली, बाड़ू, चामा, पतगाई, बुकरू चौक, वास्तु विहार, ग्रीन सिटी, एकता स्टेट, हुसीर, आइटीबीपी से डिलीवरी कर वापस लौट रहे थें, तभी वापस लौटने के क्रम में शाम सवा छह बजे केला बगान के समीप दो बाइक में सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी को रुकवाया और स्टाफ से कहा कि हमलोग को गैस लेना है. इस पर गाड़ी पर सवार स्टाफ अमित नायक ने कहा कि गैस नहीं है. कल सुबह नौ बजे मिलेगा.

उन लोगों ने अमित नायक से फोन नंबर मांगा, तभी फोन नंबर देने के दौरान अपराधियों ने अचानक हथियार निकाल कर अमित नायक पर सटाकर करीब 40 सिलेंडर का पैसा 46 हजार 4 सौ रुपये, और अमित के पास से 580 रुपये लूट कर फरार हो गएं. तीनों अपराधी रुपये लूट कर रांची की ओर बाईक से ही फरार हो गए. घटना की सूचना पिथोरिया थाना को दे दी गई है. पुलिस जांच में जुट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details