रांचीः सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक मोबाइल लूटने के लिए फायरिंग (Criminals firing in Ranchi) कर दी. हालांकि, इस वारदात में कोई भी घायल नहीं हुआ है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागने की कोशिश कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःपेट्रोल पंप से पौने तीन लाख की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद
सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले ओला कैब के ड्राइवर संजय खाखा के साथ लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की. संजय ने बताया कि मदन ढाबा के पास अपनी कार खड़ी कर आने वाले पैसेंजर का इंतजार कर रहे थे. बुकिंग कैंसिल होने के बाद वापस अपने घर की तरफ जाने लगा तो कोकर चौक पर काफी जाम लगा हुआ था, जाम में फंसे रहने के दौरान ही अचानक बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और उनकी कार की चाबी के साथ साथ मोबाइल छीनने लगे.
इस दौरान संजय ने एक अपराधी का हाथ पकड़ लिया, जैसे ही उसने एक अपराधी का हाथ पकड़ा उसने अपने कमर में रखे पिस्तौल निकाला और बोला कि मोबाइल दे दो नहीं तो गोली मार देंगे. संजय ने भय की वजह से अपना मोबाइल अपराधी को दे दिया. अपराधियों और संजय के बीच हो रहे विवाद को देखकर स्थानीय लोग जुटने लगे. स्थानीय लोगों को अपनी ओर आते देख एक अपराधि ने फायरिंग की और भागने लगे.
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस तत्काल कार्रवाई की. कोकर चौक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर अपराधियों की पहचान की गई और आनन-फानन में सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम ने घटना में शामिल दो अपराधियों साहिल सिंह और संजय गाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि तीसरा साथी भी था, जिसका नाम निहाल गाड़ी है.