रांची: बेड़ो पुलिस ने पीएलएफआई के नाम से रंगदारी मांगने के आरोप में दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की उक्त जानकारी डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी.
पिछले दिनों बेड़ो तेतरटोली निवासी से मोबाइल पर दस लाख रुपये पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही थी. वहीं, रुपए नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जा रही थी. बेड़ो पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. डीएसपी संजय कुमार ने बेड़ो थाना में गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छह जून को फोन से पीएलएफआई के नाम पर दस लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. जिसे लेकर बेड़ो थाना में कांड संख्या 45/020 दर्ज कराया गया था. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर इस कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधी उमेश महतो और विजय गोप को गिरफ्तार किया. इनके पास से घटना में प्रयुक्त सिम, दो मोबाइल और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया.