झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, बोले-अपराधियों के सामने झुक गई है सरकार - बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला

राज्य में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है. बता दें कि रांची के गोंदा इलाके में दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मृतक के पैतृक गांव कोंगे पहुंचा.

double murder in ranchi
रांची में मृतक दंपति के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल.

By

Published : Feb 27, 2021, 5:38 PM IST

रांची:राज्य में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है. बता दें कि रांची के गोंदा इलाके में दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मृतक के पैतृक गांव कोंगे पहुंचा. बाबूलाल ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राजधानी में ऐसी घटना हो रही है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है. गुमला में भी पूरे परिवार की हत्या कर दी गई. हेमंत सरकार के शासन में अपराधी बेखौफ हो गए हैं जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं तब से राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. भाजपा का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर पर हेमंत सरकार को सड़क से सदन तक घेरेंगे.

रांची के गोंदा में हुई थी दंपति की हत्या

रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के तितली टोली में बंद कमरे से दंपति की लाश बरामद की गई थी. पति और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या हुई थी. मौके से एक चाकू जब्त किया गया था. कांके थाना क्षेत्र के कोंगे जयपुर गांव में रहने वाले 45 वर्षीय तेतरू पाहन और 40 वर्षीय पत्नी लखिया देवी पिछले 15 साल में अपने भांजे के घर रहते थे. भांजा का घर गोंदा थाना क्षेत्र के तितली टोली में है. तेतरू एक प्ले स्कूल में माली का काम करते थे. शुक्रवार की दोपहर ही भांजे ने दोनों की लाश कमरे में देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दोनों की हत्या गला रेत कर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details