झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के कंगन जेवलर्स लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार, गहना बरामद - Crime News in Ranchi

रांची के कंगन ज्वेलर्स में लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रांची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ गहना बरामद कर लिया है और अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.

Ranchi Kangan Jewelers robbery case
Ranchi Kangan Jewelers robbery case

By

Published : May 10, 2022, 6:59 AM IST

रांची: राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र के वर्दवान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स में 30 लाख रुपए के जेवरात की लूट मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पिठोरिया से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर लूटा हुआ गहना भी बरामद किया है. पुलिस इस लूटपाट में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:Crime News Ranchi: रांची में गहनों की दुकान में लूट, करीब 25 लाख के आभूषण ले भागे अपराधी


आज हो सकता है खुलासा: सोमवार देर रात तक पुलिस की अलग-अलग टीम रांची और उसके आसपास के जिलों में अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. हालांकि. रांची पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सूत्र बताते हैं कि बोकारो में लूटपाट के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब उन अपराधियों से पूछताछ की, तब उन्होंने कंगन ज्वेलर्स में लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों की जानकारी दी है. उसकी निशानदेही पर पुलिस अपराधियों तक पहुंची. बताया जा रहा है कि इस मामले में रांची पुलिस मंगलवार को यानी आज खुलासा कर सकती है.


अपराधियों को दबोचने के लिए चार टीमें गठित: एसएसपी के निर्देश पर लूट के इस मामले का खुलासा करने के लिए चार अलग-अलग टीमें बनी हैं. सभी को अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गई हैं. दो टीमें छापेमारी कर रही हैं. जबकि, एक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सुराग इकट्ठा कर रही. वहीं, दूसरी टीम तकनीकी सेल की मदद से कॉल डंप सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से सुराग जुटाने में लगी है. हालांकि, पुलिस को अबतक पूर्ण रूप से सफलता हाथ नहीं लगी है.

कनपट्टी में पिस्टल सटाकर लूट लिए सारे गहने: दरअसल, 5 मई 2022 को कंगन ज्वेलर्स के संचालक प्रेम केडिया और उनके बेटे कमल केडिया की कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर दुकान में रखे सारे गहने अपराधियों ने लूट लिए. इस मामले में छह मई को दुकान के संचालक प्रेम केडिया की ओर से लालपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है. जिसमें, तीन लुटेरों पर हथियार के बल पर करीब 30 लाख के गहने लूटने का आरोप लगाया है. उनकी दुकान से 250 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी, डायमंड की नोजपिन, पोखराज, पन्ना सहित कई महंगे स्टोन, 1 लाख 16 हजार नकद और दर्जनों साड़ियां लेकर लुटेरे फरार हो गए. लुटेरे दुकान में खरीदार बनकर आए थे जबकि, पिछले दो दिनों से रेकी कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details