रांची: राजधानी के पुंदाग ओपी इलाके में शराब लदे पिकअप वैन को लूट लिया गया. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चालक को अगवा कर लिया और पिकअप में लदे पूरे शराब को खाली कर दिया. घटना शनिवार देर रात की है.
जानकारी के अनुसार लातेहार निवासी पिकअप वाहन चालक धनंजय पासवान शराब व्यवसायी अमन राज का चालक है. वह शराब व्यवसायी के लालगुटवा स्थित शराब गोदाम से शराब लोड कर अशोक नगर स्थित दुकान के लिए रात 11:00 बजे निकला था. शराब लोड कर वह जैसे अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर पहुंचा, वहां अपराधियों ने हाथ देकर पिकअप रोकने की कोशिश की, पिकअप वैन बिना रुके आगे बढ़ा तो, कुछ ही दूर पर गाड़ी में लटक कर एक व्यक्ति पिकअप पर चढ़ गया और कनपटी में पिस्टल तान दी और चालक को गाड़ी रोकने को कहा, उसी दौरान एक दूसरा अपराधी भी पिकअप में चढ़ गया. इसके बाद चालक धनंजय के चेहरे को किसी कपड़े से ढक दिया और अपराधी ही पिकअप ड्राइव करने लगे. काफी दूर तक पिकअप को बैक साइड में चलाया. इस बीच उसे उतारकर एक छोटी गाड़ी में बैठाया और इधर उधर घुमाते रहे. चालक को कुछ देर के बाद जाकर छोड़ दिया और कहा लो तुम्हारी गाड़ी खड़ी है.