झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने शराब लदे पिकअप वैन को किया अगवा, शराब लूटकर ड्राइवर के हवाले की गाड़ी - रांची में शराब लदा पिकअप वैन अगवा

रांची में अपराधियों का खौफ कम होते नजर नहीं आ रहा है. राजधानी के पुंदाग ओपी इलाके में शराब से लदे पिकअप वैन को अपराधियों ने अगवा कर सारी शराब लूट ली. लूट को अंजाम देने के बाद वैन को उसके ड्राइवर के हवाले कर अपराधी फरार हो गए.

Criminals abducted pickup van loaded with alcohol in ranchi
रांची में अरपाधियों ने लूटा शराब

By

Published : Feb 4, 2020, 8:26 AM IST

रांची: राजधानी के पुंदाग ओपी इलाके में शराब लदे पिकअप वैन को लूट लिया गया. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चालक को अगवा कर लिया और पिकअप में लदे पूरे शराब को खाली कर दिया. घटना शनिवार देर रात की है.


जानकारी के अनुसार लातेहार निवासी पिकअप वाहन चालक धनंजय पासवान शराब व्यवसायी अमन राज का चालक है. वह शराब व्यवसायी के लालगुटवा स्थित शराब गोदाम से शराब लोड कर अशोक नगर स्थित दुकान के लिए रात 11:00 बजे निकला था. शराब लोड कर वह जैसे अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर पहुंचा, वहां अपराधियों ने हाथ देकर पिकअप रोकने की कोशिश की, पिकअप वैन बिना रुके आगे बढ़ा तो, कुछ ही दूर पर गाड़ी में लटक कर एक व्यक्ति पिकअप पर चढ़ गया और कनपटी में पिस्टल तान दी और चालक को गाड़ी रोकने को कहा, उसी दौरान एक दूसरा अपराधी भी पिकअप में चढ़ गया. इसके बाद चालक धनंजय के चेहरे को किसी कपड़े से ढक दिया और अपराधी ही पिकअप ड्राइव करने लगे. काफी दूर तक पिकअप को बैक साइड में चलाया. इस बीच उसे उतारकर एक छोटी गाड़ी में बैठाया और इधर उधर घुमाते रहे. चालक को कुछ देर के बाद जाकर छोड़ दिया और कहा लो तुम्हारी गाड़ी खड़ी है.

इसे भी पढ़ें:-PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां NIA की विशेष अदालत में पेश, न्यायिक हिरासत में भेजीं गई

पिकअप में लदे शराब थे गायब
पिकअप चालक धनंजय को उतारकर अपराधी तेजी से भाग निकले. जब चालक अपनी पिकअप वैन के पास पहुंचा तो देखा कि गाड़ी में लदी शराब गायब है. उसने इसकी सूचना अपने मालिक को दी, जिसके बाद उसका मालिक मौके पर पहुंचे. इसके बाद वह पिकअप के साथ पुंदाग ओपी पहुंचा और पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों की तलाश की, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. मामले में पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरु कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details