झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कुख्यात अपराधी शेख बेलाल खान गिरफ्तार, भेजा गया जेल - रांची में कुख्यात अपराधी शेख बेलाल खान गिरफ्तार

रांची में राजा जावेद उर्फ बंबईया जावेद का हत्यारा कुख्यात अपराधी शेख बेलाल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने अपराधी के पास से रिवाल्वर सहित एक मिस फायर गोली बरामद की है.

criminal Sheikh Belal Khan arrested in Ranchi
रांची में कुख्यात अपराधी शेख बेलाल खान गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2020, 8:59 PM IST

रांची: जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी चंदवे निवासी शेख बेलाल खान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बेलाल को रविवार को जेल भेजा दिया. उस पर राजा जावेद उर्फ बंबईया जावेद की हत्या का आरोप है.

पिठोरिया थाना प्रभारी बिनोद राम ने बताया कि शनिवार को चंदवे गांव निवासी एक व्यक्ति को बेलाल खान और उसकी पत्नी के जरिए हथियार के बल पर धमकाया जा रहा था. उस व्यक्ति ने बेलाल के विरुद्ध पिठोरिया थाना में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने शिकायतकर्ता को लेकर बेलाल के घर छापेमारी के लिये जा रही थी, तभी रास्ते में शिकायतकर्ता के निशानदेही पर पुलिस ने बेलाल का पीछा किया. जिसके बाद पुलिस ने बेलाल दबोच लिया. वहीं, पुलिस ने बेलाल के पास से रिवाल्वर, 7 जिंदा गोली लोडेड और एक मिस फायर गोली बरामद की है.

ये भी पढ़ें- चाईबासा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक एसपीओ की मौत

वहीं, थाना प्रभारी बिनोद राम ने बताया कि बेलाल के खिलाफ पिठोरिया थाना में कुल 3 केस और सदर थाना हजारीबाग में एक केस दर्ज है. पिठोरिया थाना क्षेत्र की चर्चित हत्याकांड संख्या 03/2012 में कुख्यात अपराधी राजा जावेद उर्फ बंबईया जावेद की हत्या में धारा 302 के तहत बेलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है. वहीं, पिठोरिया थाना में बेलाल के खिलाफ धारा 341/323/427/504/498 ए का मामला दर्ज है. साथ ही सदर थाना हजारीबाग में वर्ष 2009/09 में आम्र्स एक्ट के मामले में भी वह जेल जा चुका है. पुलिस को बेलाल की काफी दिनों से तलाश थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details