रांची: जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी चंदवे निवासी शेख बेलाल खान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बेलाल को रविवार को जेल भेजा दिया. उस पर राजा जावेद उर्फ बंबईया जावेद की हत्या का आरोप है.
पिठोरिया थाना प्रभारी बिनोद राम ने बताया कि शनिवार को चंदवे गांव निवासी एक व्यक्ति को बेलाल खान और उसकी पत्नी के जरिए हथियार के बल पर धमकाया जा रहा था. उस व्यक्ति ने बेलाल के विरुद्ध पिठोरिया थाना में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने शिकायतकर्ता को लेकर बेलाल के घर छापेमारी के लिये जा रही थी, तभी रास्ते में शिकायतकर्ता के निशानदेही पर पुलिस ने बेलाल का पीछा किया. जिसके बाद पुलिस ने बेलाल दबोच लिया. वहीं, पुलिस ने बेलाल के पास से रिवाल्वर, 7 जिंदा गोली लोडेड और एक मिस फायर गोली बरामद की है.