झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, हिरासत में एक गांजा तस्कर - Jharkhand Latest news

रांची में हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी पिस्टल के साथ हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में घूम रहा था. तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक पिस्टल के अलावा चार गोली बरामद की गई है. इसके अलावा एक अन्य मामले में पंडरा से गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

Ranchi news
Ranchi news

By

Published : Feb 17, 2022, 10:25 AM IST

रांची: रांची में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. अपराधी पिस्टल के साथ हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में घूम रहा था. गिरफ्तार अपराधी का नाम मो. शाहीद उल्फ सन्नी है और वह हिंदपीढ़ी माली टोला का रहने वाला है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी विनय कुमार को लगी. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दल-बल के साथ हिंदपीढ़ी माली टोली पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने आरोपी को खदेड़कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक पिस्टल के अलावा चार गोली बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें:झारखंड के हर जिले में तैयार होगा राइट कंट्रोल प्लान, लोहरदगा दंगा के आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

पंडरा से हिरासत में एक गांजा तस्कर:वहीं, रांची के पंडरा ओपी की पुलिस ने बुधवार को गांजा बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले आरोपी का नाम आनंद कुमार है और वह मधुकम का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पंडरा ओपी से 20 मीटर की दूरी पर आरोपी पान की दुकान चलाता है. बुधवार को पुलिस को यह जानकारी मिली कि उस गुमटी में गांजा की बिक्री होती है. इसके बाद ओपी प्रभारी ने बुधवार की शाम गुमटी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने गुमटी से 118 पुड़िया (540 ग्राम) गांजा बरामद किया. पहले दो मामलों की तरह यहां भी पुलिस ने आरोपी आनंद को मौके से दबोच लिया.

इन दो मामलों के अलावा राजधानी रांची में पुलिस बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सनसनीखेज बना हुआ है. दरअसल, राजधानी रांची में अब अपराधी पुलिस बनकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पुनदाग ओपी क्षेत्र के लवातू टोला का है. जहां एक घर में दो चोर टाइगर जवान बनकर घुसे, फिर घर की तलाशी लेने के बहाने उन्होंने मोबाइल समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली.

हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक अपराधी कर दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम उत्तम उपाध्याय है, वह डोरंडा मनीटोला का रहने वाला है. पुलिस ने घटना स्थल से बाइक भी जब्त कर ली है. वहीं, एक अन्य आरोपी हासिम अंसारी मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. मनीटोला निवासी अपराधी उत्तम उपाध्याय का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह रांची के अरगोड़ा और गढ़वा में दो की हत्या कर चुका है. इसके अलावा अपराधी उत्तम पर लूटपाट और चोरी के कई मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है. वह कई बार जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details