झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कार्बाइन के साथ अपराधी गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने की थी योजना - रांची में अपराधी गिरफ्तार

रांची में पुलिस ने कार्बाइन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी किसी जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए निकला था.

criminal arrested with carbine in ranchi
एक अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 9:40 PM IST

रांचीःजिला पुलिस ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से एक अपराधी को कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राम अयोध्या शर्मा कार्बाइन के साथ जमीन पर कब्जे के लिए निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें-रांचीः कार्बाइन के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, QRT की कार्रवाई

जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग की थी योजना
एसपी हटिया विनीत कुमार को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में चार-पांच अपराधी अवैध हथियार लेकर पोखर टोली मैदान से सटे खेत में घूम रहे हैं. सभी अपराधी किसी जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए निकले थे. सूचना के बाद एक हटिया एएसपी ने एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया. छापेमारी के क्रम में जैसे ही टीम पोखर टोली मैदान के समीप पहुंची. वैसे ही पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. इसके बाद छापेमारी टीम ने एक अपराधी को धर दबोचा पकड़े गए अपराधी की तलाशी के क्रम में एक लोडेड कार्बाइन बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अपने चार सहयोगी मदन साहू, गंगा साहू, रणबीर यादव, छोटे साहू उर्फ अजय कुमार साहू का नाम बताया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


सतर्कता से टली बड़ी वारदात
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार राम अयोध्या शर्मा अपने साथियों के साथ रांची एयरपोर्ट के पीछे पोखरटोली के पास एक भूखंड पर कब्जा करने हथियार के साथ पंहुचा था. अपराधियों की योजना थी कि जमीन पर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट के बाद फायरिंग की वारदात को अंजाम देने की, ताकि उस जमीन पर जो लोग अपना हक जता रहे हैं. वह खौफ में आकर उससे अलग हट जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details